ETV Bharat / state

इन्दौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई कर पकड़ी भारी मात्रा में मिलावटी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

आज इन्दौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मिलावटी शराब पकड़ी है। साथ में क्राइम बांच में छापेमारी के दौरान दो आरोपियों पकड़ा है।

Indore Crime News
पकड़ा गया सामान
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 8:35 PM IST

इन्दौर। इन्दौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की. आज क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलावटी शराब बनाने वाले ठिकानों पर छापेमारी कर दो आरोपियों पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी लंबे समय से गांधी नगर क्षेत्र के समर्थ रेसिडेंसी कॉलोनी में घर के अंदर मिलावटी शराब बनाने का कारखाना संचालित कर रहे थे.

Khandwa Double Murder Case: चोला चढ़ाने जा रहे 2 लोगों की निर्मम हत्या, एक की आंख निकाली, दूसरे को पत्थर से कुचला

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की कार्रवाई: मिलावटी शराब बनाने की जानकारी इन्दौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांधी नगर थाना क्षेत्र के समर्थ रेसिडेंसी कॉलोनी में एक घर के अंदर मिलावटी अंग्रेजी शराब बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा है. सूचना मिलते ही इन्दौर क्राइम ब्रांच ने तुरंत एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित कुमार जैन उर्फ सोनू और आनंद जटिया के तौर पर हुई है. क्राइम ब्रांच पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बरामद किया सामान: वहीं, पुलिस ने मौके से नकली जहरीली शराब से अंग्रेजी एवं देसी शराब बनाने एवं अवैध रूप से ब्रांडेड कंपनी के रैपर, नकली शराब का निर्माण का सामान, प्रेशर मशीन, प्लास्टिक के खाली क्वार्टर, हॉलमार्क, इलेक्ट्रिक तोल कांटा, लगभग 600 लीटर जहरीली नकली अवैध शराब, रेपर कुल कीमत 6 लाख रुपये का माल जब्त किया है. वहीं, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने जहरीली शराब को कहां-कहां बेचा है.

नौकरी की तलाश कर रहे युवक का होटल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों से भी काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इंदौर में मिलावटी शराब के सेवन से पिछले दिनों कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी इंदौर में अलग-अलग स्थानों में लगातार जहरीली और नकली शराब बेचने के मामले सामने आ रहे हैं.

इन्दौर। इन्दौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की. आज क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलावटी शराब बनाने वाले ठिकानों पर छापेमारी कर दो आरोपियों पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी लंबे समय से गांधी नगर क्षेत्र के समर्थ रेसिडेंसी कॉलोनी में घर के अंदर मिलावटी शराब बनाने का कारखाना संचालित कर रहे थे.

Khandwa Double Murder Case: चोला चढ़ाने जा रहे 2 लोगों की निर्मम हत्या, एक की आंख निकाली, दूसरे को पत्थर से कुचला

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की कार्रवाई: मिलावटी शराब बनाने की जानकारी इन्दौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांधी नगर थाना क्षेत्र के समर्थ रेसिडेंसी कॉलोनी में एक घर के अंदर मिलावटी अंग्रेजी शराब बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा है. सूचना मिलते ही इन्दौर क्राइम ब्रांच ने तुरंत एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित कुमार जैन उर्फ सोनू और आनंद जटिया के तौर पर हुई है. क्राइम ब्रांच पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बरामद किया सामान: वहीं, पुलिस ने मौके से नकली जहरीली शराब से अंग्रेजी एवं देसी शराब बनाने एवं अवैध रूप से ब्रांडेड कंपनी के रैपर, नकली शराब का निर्माण का सामान, प्रेशर मशीन, प्लास्टिक के खाली क्वार्टर, हॉलमार्क, इलेक्ट्रिक तोल कांटा, लगभग 600 लीटर जहरीली नकली अवैध शराब, रेपर कुल कीमत 6 लाख रुपये का माल जब्त किया है. वहीं, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने जहरीली शराब को कहां-कहां बेचा है.

नौकरी की तलाश कर रहे युवक का होटल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों से भी काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इंदौर में मिलावटी शराब के सेवन से पिछले दिनों कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी इंदौर में अलग-अलग स्थानों में लगातार जहरीली और नकली शराब बेचने के मामले सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.