इंदौर। संयोगितागंज थाने में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम कमलनाथ, कांग्रेस नेता अरुण यादव व एक अन्य पर हुई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने एक बार फिर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बिना अनुमति प्रदर्शन करने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने के मामले में धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
प्रियंका-कमलनाथ पर FIR से नाराज कांग्रेसी: इंदौर में कांग्रेस नेताओं की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र से. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अरुण यादव सहित एक अन्य पर हुए दर्ज प्रकरण को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मल्हारगंज थाना क्षेत्र के रामचंद्र नगर चौराहे पर विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री के पुतला जलाने का आयोजन किया गया था. इसमें बाकायदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और उसके बाद उनके पुतले पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज: इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, देवेंद्र यादव, मुकेश यादव गिरीश जोशी, खुर्शीद मंजूरी सहित अन्य के खिलाफ बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर रैली प्रदर्शन करने के साथ ही ज्वलनशील पदार्थ डालकर आगजनी की घटना का प्रकरण दर्ज किया है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि ''पूरे ही मामले में बिना अनुमति कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया था और उसी के चलते इस मामले में धारा 188 के तहत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है.''
भाजपा-कांग्रेस में वार-पलटवार जारी: बता दें कि, आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. कांग्रेस और सत्ताधारी भाजपा ने चुनावों को लेकर कमर कस ली ही. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. आने वाले दिनों में इस तरह के घटनाक्रम और भी कई जगह सामने आ सकते हैं.