ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी को कांग्रेस नेत्रियों ने चूड़ियां और काले झंडे दिखाने का किया प्रयास, पुलिस ने हटाया

इंदौर में कांग्रेस नेत्रियों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दौरे से पहले जमकर हंगामा किया. उन्होंने महंगाई के विरोध में मोर्चा खोला दिया.

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:35 PM IST

indore congress leaders protest against irani
इंदौर कांग्रेसियों ने ईरानी के खिलाफ प्रदर्शन किया
इंदौर कांग्रेसियों ने ईरानी के खिलाफ प्रदर्शन किया

इंदौर। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 1 दिनी दौरे पर इंदौर आई हुईं हैं. इस बात की जानकारी जब कांग्रेस की महिला नेत्रियों को लगी तो वह विरोध दर्ज करवाने के लिए एक होटल के बाहर पहुंचीं. इसके बाद जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर वहां से रवाना कर दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का कहना था कि "स्मृति ईरानी ने एक समय जब गैस सिलेंडर 400 रुपए था तो प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को चुड़ियां भेंट की थी.

कांग्रेस नेत्रियों का हंगामा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक दिनी दौरे पर इंदौर आई हुईं हैं. स्मृति ईरानी के दौरे के बारे में जैसे ही महिला कांग्रेस को लगी, उन्होंने श्रीमाया होटल के कुछ दूरी पर ही मंत्री ईरानी के विरोध के चलते काले झंडे दिखाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को लगी, तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मंत्री ईरानी के काफिले के आने के पहले ही महिला नेत्रियों को समझाइश देकर वहां से रवाना कर दिया. इस दौरान कुछ महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने जमकर हंगामा करने का भी प्रयास किया तो वहीं पुलिस कर्मियों को यह भी नसीहत दी कि "अभी आपका वक्त है तो आप रोक लो और 4 महीने बाद हमारा वक्त आने वाला है. इसके बाद हम आपको सबक सिखाएंगे."

पढ़ें ये खबरें...

पीएम मोदी को पहुंचाएं चूड़ी: वहीं महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष साक्षी शुक्ला का तो यहां तक कहना है कि "जब कांग्रेस की सरकार थी, तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सड़कों पर उतरकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. तब गैस सिलेंडर 400 रुपए में मिलता था, लेकिन अब गैस सिलेंडरों के भाव तकरीबन 1100 के पार पहुंच गए हैं. अब स्मृति ईरानी किसी तरह के कोई बयान महंगाई को लेकर जारी नहीं कर रही है." इसी के चलते महिला कांग्रेस शनिवार को केंद्रीय मंत्री को चूड़ियां भेंट करने के लिए पहुंची थी. उनकी मांग है कि केंद्रीय मंत्री उनसे चूड़ियां लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचा दें, क्योंकि जिस तरह से आज भारत में महंगाई बढ़ रही है वह किसी से छुपी नहीं है और आम आदमी काफी परेशान हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

इंदौर कांग्रेसियों ने ईरानी के खिलाफ प्रदर्शन किया

इंदौर। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 1 दिनी दौरे पर इंदौर आई हुईं हैं. इस बात की जानकारी जब कांग्रेस की महिला नेत्रियों को लगी तो वह विरोध दर्ज करवाने के लिए एक होटल के बाहर पहुंचीं. इसके बाद जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर वहां से रवाना कर दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का कहना था कि "स्मृति ईरानी ने एक समय जब गैस सिलेंडर 400 रुपए था तो प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को चुड़ियां भेंट की थी.

कांग्रेस नेत्रियों का हंगामा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक दिनी दौरे पर इंदौर आई हुईं हैं. स्मृति ईरानी के दौरे के बारे में जैसे ही महिला कांग्रेस को लगी, उन्होंने श्रीमाया होटल के कुछ दूरी पर ही मंत्री ईरानी के विरोध के चलते काले झंडे दिखाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को लगी, तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मंत्री ईरानी के काफिले के आने के पहले ही महिला नेत्रियों को समझाइश देकर वहां से रवाना कर दिया. इस दौरान कुछ महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने जमकर हंगामा करने का भी प्रयास किया तो वहीं पुलिस कर्मियों को यह भी नसीहत दी कि "अभी आपका वक्त है तो आप रोक लो और 4 महीने बाद हमारा वक्त आने वाला है. इसके बाद हम आपको सबक सिखाएंगे."

पढ़ें ये खबरें...

पीएम मोदी को पहुंचाएं चूड़ी: वहीं महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष साक्षी शुक्ला का तो यहां तक कहना है कि "जब कांग्रेस की सरकार थी, तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सड़कों पर उतरकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. तब गैस सिलेंडर 400 रुपए में मिलता था, लेकिन अब गैस सिलेंडरों के भाव तकरीबन 1100 के पार पहुंच गए हैं. अब स्मृति ईरानी किसी तरह के कोई बयान महंगाई को लेकर जारी नहीं कर रही है." इसी के चलते महिला कांग्रेस शनिवार को केंद्रीय मंत्री को चूड़ियां भेंट करने के लिए पहुंची थी. उनकी मांग है कि केंद्रीय मंत्री उनसे चूड़ियां लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचा दें, क्योंकि जिस तरह से आज भारत में महंगाई बढ़ रही है वह किसी से छुपी नहीं है और आम आदमी काफी परेशान हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.