आंख बंद कर भक्त लें लड्डुओं का आनंद, रामराजा सरकार के प्रसाद में नहीं कोई मिलावट - NIWARI RAM RAJA SARKAR
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-10-2024/640-480-22630253-thumbnail-16x9-img-new.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 7, 2024, 10:40 PM IST
|Updated : Oct 7, 2024, 10:51 PM IST
निवाड़ी: तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में मिलावट के बाद पूरे भारत में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद मंदिरों में मिलने वाले प्रसाद को लेकर लोगों में विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां उत्पन होने लगी थीं. जिसको लेकर मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा के रामराजा मंदिर में फूड एंड सेफ्टी की टीम ने चलित लैब के साथ पहुंचकर मंदिर में श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले प्रसाद के लड्डुओं की जांच की. साथ ही राम रसोई में भगवान के राजभोग में प्रयुक्त होने वाली खाद्य सामग्री जिसमे मसालों से लेकर भोजन में इस्तेमाल होने वाले सभी सामानों का मौके पर ही परीक्षण किया. मंदिर में प्रयोग किये जाने वाले घी से लेकर अनाज व अन्य सभी सामग्री गुणवत्तापूर्ण पाई गई हैं. फूड इंस्पेक्टर मनीष जैन का कहना है कि, ''लड्डुओं सहित अन्य सामग्री की जांच करने मंदिर आए थे, जहां सभी सामग्री गुणवत्तापूर्ण पाई गई है.''