ETV Bharat / state

सीएम शिवराज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता को मिली जमानत, BJP की शिकायत पर हुई थी गिरफ्तारी - Indore madman climbed the tree

इंदौर के विजय नगर पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. यहां से कोर्ट ने आरोपी को सशर्त जमानत दे दी है. आरोपी पक्ष के वकील ने कोर्ट के समक्ष कई तरह के तर्क रखे. उन्हीं तर्कों के आधार पर आरोपी को कोर्ट ने जमानत दे दी है.

Indore Crime News
इंदौर कांग्रेस नेता को मिली जमानत
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 9:44 PM IST

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ एक प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बीजेपी ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने बीजेपी नेताओं की शिकायत पर कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. यहां पर कोर्ट के समक्ष आरोपी चंद्रशेखर पटेल के वकील ने तर्क रखे वकील के तर्को से सहमत होकर कांग्रेस नेता को जमानत दे दी गई है.

पेड़ पर चढ़ा सिरफिरा: इंदौर में एक सिरफिरा युवक पेड़ पर चढ़ गया. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और काफी जद्दोजहद करने के बाद उसे नीचे उतारा गया. पुलिस पूरे मामले में युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पूरा मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमागंज का है. यहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पेड़ पर चढ़े हुए युवक को देखा. उन्होंने पलासिया पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन युवक पेड़ से नीचे उतरने को राजी नहीं हुआ. इसके बाद पलासिया पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर मौके पर एक क्रेन बुलवाई और क्रेन में दो पुलिसकर्मी सवार हुए. पेड़ पर चढ़े हुए सिरफिरे युवक को पकड़कर क्रेन के माध्यम से नीचे उतारा गया.

पति से हुआ विवाद: इंदौर के राऊ में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पति एवं अपने सास के खिलाफ दहेज एवं मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता का कहना है कि, उसकी शादी गणेश से 16 साल पहले हुई थी. इसके बाद थोड़े दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद उसे मस्कुलर डिस्फोटी नामक एक बीमारी ने जकड़ लिया. बच्चे के इलाज को लेकर पति ने पत्नी से विवाद किया.जमकर उसकी पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया. साथ में रखने से भी इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. काफी समझाइश भी दी लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: क्राइम से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें...

पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा: इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित एक बिल्डिंग के पेंट हाउस में बैठकर हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठित की और संबंधित मल्टी पर दबिश के लिए भेजी. जैसे ही टीम ने पेंटहाउस पर दबिश दी तो जुआ खेल रहे आरोपी वहां से पुलिस को देखकर भागने लगे. काफी जद्दोजहद करने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ एक प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बीजेपी ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने बीजेपी नेताओं की शिकायत पर कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. यहां पर कोर्ट के समक्ष आरोपी चंद्रशेखर पटेल के वकील ने तर्क रखे वकील के तर्को से सहमत होकर कांग्रेस नेता को जमानत दे दी गई है.

पेड़ पर चढ़ा सिरफिरा: इंदौर में एक सिरफिरा युवक पेड़ पर चढ़ गया. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और काफी जद्दोजहद करने के बाद उसे नीचे उतारा गया. पुलिस पूरे मामले में युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पूरा मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमागंज का है. यहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पेड़ पर चढ़े हुए युवक को देखा. उन्होंने पलासिया पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन युवक पेड़ से नीचे उतरने को राजी नहीं हुआ. इसके बाद पलासिया पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर मौके पर एक क्रेन बुलवाई और क्रेन में दो पुलिसकर्मी सवार हुए. पेड़ पर चढ़े हुए सिरफिरे युवक को पकड़कर क्रेन के माध्यम से नीचे उतारा गया.

पति से हुआ विवाद: इंदौर के राऊ में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पति एवं अपने सास के खिलाफ दहेज एवं मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता का कहना है कि, उसकी शादी गणेश से 16 साल पहले हुई थी. इसके बाद थोड़े दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद उसे मस्कुलर डिस्फोटी नामक एक बीमारी ने जकड़ लिया. बच्चे के इलाज को लेकर पति ने पत्नी से विवाद किया.जमकर उसकी पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया. साथ में रखने से भी इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. काफी समझाइश भी दी लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: क्राइम से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें...

पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा: इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित एक बिल्डिंग के पेंट हाउस में बैठकर हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठित की और संबंधित मल्टी पर दबिश के लिए भेजी. जैसे ही टीम ने पेंटहाउस पर दबिश दी तो जुआ खेल रहे आरोपी वहां से पुलिस को देखकर भागने लगे. काफी जद्दोजहद करने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.