इंदौर। जीई रिन्यूएबल एनर्जी नाम से कंपनी बनाकर ठगों ने कई लोगों से निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये जमा करवाए. इसके बाद रातोंरात दफ्तर बंद करके फरार हो गए. ठगी के शिकार पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर और खातों के आधार पर गुजरात और राजस्थान में छापे मारे. इसके बाद पुलिस ने राजस्थान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कंपनी बनाई और वाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को लिंक भेजी. इसमें निवेश के बदले मोटी रकम देने का झांसा दिया.
डबल मुनाफे का झांसा दिया : निवेशकों से कहा गया कि कंपनी में निवेश करने पर डबल मुनाफा मिलेगा. आरोपियों ने शुरुआत में मुनाफा भी दिया. बाद में एक दूसरे को जोड़ने का प्रस्ताव दिया और कहा कि कमीशन मिलेगा. लेकिन नवंबर 2022 में आरोपियों ने कुछ दिनों के लिए स्कीम निकाली और करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए. इस मामले में डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि कुछ और आरोपी विदेश में बैठकर इस गिरोह का संचालन कर रहे हैं.
नाबालिग युवती की हत्या में 2 गिरफ्तार : नाबालिग युवती के अपहरण और अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. नाबालिग युवती का अपहरण एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने किया था. पुलिस ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. शिप्रा थाना क्षेत्र के रेलवे पटरी के पास 25 मार्च को पुलिस को एक नाबालिग युवती का शव बरामद किया था. उसकी पहचान पीथमपुर में रहने वाली युवती के रूप में हुई थी. युवती की गुमशुदगी पीथमपुर थाने में दर्ज की गई थी.
अपराध की ये खबरें भी पढ़ें... |
2 और आरोपियों की तलाश : पुलिस के अनुसार नाबालिग युवती की पास में रहने वाली महिला किरण से दोस्ती थी. किरण के भाई शुभम और मां मनोरमा उसे बहला-फुसलाकर देवास ले गई और उसे 50 हजार में बेचने का प्रयास किया था. युवती को जब बेचने की बात की जानकारी मिली तो चीखने चिल्लाने लगी. इसी से परेशान होकर जगदीश और शुभम उसे सुनसान रेलवे ट्रैक पर ले गए और सिर पर पत्थर से हमला किया. गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. एसपी ग्रामीण हितिका वशल का कहना है कि जल्द ही 2 अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.