ETV Bharat / state

इंदौर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंध, कैदियों के पास मिला मोबाइल और सिम, यहां रखा था छिपाकर - Indore News

Indore Central Jail News: इंदौर सेंट्रल जेल से एक सनसनी फैला देने वाली खबर निकल कर आई है. यहां तमाम सुरक्षा व्यवस्था को कैदियों ने धता बता दिया है. कैदियों के पास से मोबाइल और सिम मिला है.

Indore Central Jail News
इंदौर सेंट्रल जेल न्यूज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 1:57 PM IST

इंदौर। इंदौर के सेंट्रल जेल में सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर जेल में सिम व शौचालय के कमोड से कई पॉलिथीन में लिपटा हुआ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इस पूरे मामले में जेल प्रशासन जांच पड़ताल में जुट गया है, तो वहीं कहा जा रहा है कि भोपाल से प्रशासनिक रूप से आए कैदी के पास से सिम बरामद हुई है.

क्या है मामला: दरअसल, कैदियों को लेकर हमेशा से सेंट्रल जेल सुर्खियों में बना रहता है और इस बार फिर से बढ़ती ठंड के दौरान जो कंबल कैदियों को ठंड से बचने के लिए बांटे गए थे, उसको लेकर कैदियों में हल्का-फुल्का विवाद हुआ था. इसके बाद जेल प्रशासन द्वारा कंबलों के साथ ही तुरंत एक औचक निरीक्षण किया गया था, जिस दौरान भोपाल से प्रशासनिक तौर पर जेल भेजे गए जुबेर नामक बंदी के पास से एक सिम बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें:

इसके बाद मोबाइल फोन की तलाश के लिए बारीकी से जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि जो मोबाइल है वह शौचालय में रखा हुआ है और यह मोबाइल फिर जेल पुलिस द्वारा बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि मोबाइल को पानी से बचाने के लिए बंदियों ने कई पॉलिथीन से लपेटकर कमोड में डाल रखा था. वहीं, पूरे मामले में अब पुलिस जांच कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस इस जांच में जुटी है कि बंदी के पास मोबाइल और सिम कहां से उपलब्ध हुआ. जेल अधीक्षक अलका सोनकर का कहना है कि "जो भी दोषी होगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी." इधर, बंदी के पास से मोबाइल मिलने के बाद जेल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं, फिलहाल पूरे मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है.

इंदौर। इंदौर के सेंट्रल जेल में सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर जेल में सिम व शौचालय के कमोड से कई पॉलिथीन में लिपटा हुआ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इस पूरे मामले में जेल प्रशासन जांच पड़ताल में जुट गया है, तो वहीं कहा जा रहा है कि भोपाल से प्रशासनिक रूप से आए कैदी के पास से सिम बरामद हुई है.

क्या है मामला: दरअसल, कैदियों को लेकर हमेशा से सेंट्रल जेल सुर्खियों में बना रहता है और इस बार फिर से बढ़ती ठंड के दौरान जो कंबल कैदियों को ठंड से बचने के लिए बांटे गए थे, उसको लेकर कैदियों में हल्का-फुल्का विवाद हुआ था. इसके बाद जेल प्रशासन द्वारा कंबलों के साथ ही तुरंत एक औचक निरीक्षण किया गया था, जिस दौरान भोपाल से प्रशासनिक तौर पर जेल भेजे गए जुबेर नामक बंदी के पास से एक सिम बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें:

इसके बाद मोबाइल फोन की तलाश के लिए बारीकी से जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि जो मोबाइल है वह शौचालय में रखा हुआ है और यह मोबाइल फिर जेल पुलिस द्वारा बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि मोबाइल को पानी से बचाने के लिए बंदियों ने कई पॉलिथीन से लपेटकर कमोड में डाल रखा था. वहीं, पूरे मामले में अब पुलिस जांच कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस इस जांच में जुटी है कि बंदी के पास मोबाइल और सिम कहां से उपलब्ध हुआ. जेल अधीक्षक अलका सोनकर का कहना है कि "जो भी दोषी होगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी." इधर, बंदी के पास से मोबाइल मिलने के बाद जेल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं, फिलहाल पूरे मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.