इंदौर। शहर के ग्रामीण थाना क्षेत्र के एक होटल में अफगानिस्तान के एक युवक की मौजूदगी सामने आई है. शहर के तकरीबन 30 किलोमीटर दूर खुड़ैल थाना क्षेत्र में मौजूद होटल क्रीसेंट वाटर पार्क में एक अफगानिस्तान का युवक महिला मित्र के साथ ठहरा हुआ था. जब पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और अफगानिस्तान के युवक को पकड़ कर थाने ले आई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
वीजा की लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन: एसपी भगवंत सिंह विर्दे के मुताबिक, पकड़ा गया युवक अफगानिस्तान का अब्दुल इसास है और वह महाराष्ट्र की रहने वाली दीपांजलि के साथ क्रिसेंट वाटर पार्क में रुका हुआ था. जांच पड़ताल के दौरान उसके पास बिजनेस वीजा निकला है, जिसकी लिमिट खत्म होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पूरे ही मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. पकड़े गए युवक अब्दुल इसास ने पुलिस को बताया गया कि वह बिजनेस वीजा पर इंडिया आया है, लेकिन वीजा की लिमिट खत्म हो जाने के कारण उसने ऑनलाइन तरीके से वीजा की लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन किया है.
Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर |
युवक के पास नहीं मिली संदिग्ध जानकारी: वहीं युवक के साथ जो युवती रह रही थी उसके बारे में भी पुलिस के द्वारा जानकारी खंगाली जा रही है और युवती के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी गई है. उनके द्वारा अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल वह इंदौर के क्रिसेंट वाटर पार्क में क्यों ठहरा था इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल अभी तक किसी तरह की कोई संदिग्ध जानकारी पुलिस को उसके पास से नहीं मिली है. तब भी पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. विभिन्न विभागों को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है.