इंदौर। जनवरी 2023 में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन होने वाला है. इस कार्यक्रम को लेकर वहां कई तरह की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच फेब्रिकेशन का काम कर रहे चार मजदूर रविवार को नीचे गिर गए. मौके पर दो मजदूरों धीरज प्रजापत और अवधेश कुशवाहा की मौत हो गई. वहीं शैलेंद्र प्रजापत और भगवानदास नामक मजदूर घायल हुए हैं, जिनका इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है. (indore accident at brilliant convention center)
50 फीट से गिर दो मजदूरों की मौत: जनवरी में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में एनआरआई सम्मेलन और इनवेस्टर सम्मलेन होने वाला है. उस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम नेता आ सकते हैं और उसको देखते हुए वहां पर कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं. रविवार को वहां पर 50 फीट हाइट पर फेब्रिकेशन का 2 मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन अचानक बैलेंस बिगड़ने से दोनों 50 फीट से नीचे जमीन पर गिर गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम में 2 मजदूर घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है. (two laborer died in indore)
Indore Accident News: ट्रक ने तीन युवकों को मारी टक्कर, तीनों की मौत, बिहार के रहने वाले थे युवक
मामले की जांच में जुटी पुलिस: लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी. कुछ मजदूर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में फेब्रिकेशन का काम कर रहे थे. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि ऊंचाई पर संतुलन बिगड़ने से चार मजदूर नीचे आ गिरे. ऊंचाई करीब 50 फीट से ज्यादा हो सकती है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. (brilliant convention center two laborer died)