इंदौर। शहर के सुपर कॉरिडोर में रात में 4 बदमाशों ने ट्रक चालक गुरजीत सिंह को रोका और ट्रक में तोड़फोड़ की. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज गुरजीत द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए, साथ ही पुलिस से शिकायत की. इसके बाद जब यह मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ''वह राजस्थान से ट्रक में माल भरकर पुणे ले जा रहा था. जब वह लव कुश चौराहे से एयरपोर्ट रोड के बीच पहुंचा तो चलते ट्रक के सामने 4 व्यक्ति खड़े हो गए.
पहले पुलिस ने मामले को टाला : इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक रोका तो चारों बदमाशों ने तोड़फोड़ की. जैसे तैसे ड्राइवर वहां से निकला और कालानी नगर पुलिस चौकी पर शिकायत की. पुलिस वालों ने शिकायत नहीं सुनी. पुलिस ने कहा कि बाणगंगा थाने का मामला है, वहां पर जाओ. इसके बाद गुरजीत ने शिकायत बाणगंगा थाने पर की. वहां पर भी किस तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई. उसके बाद उसने वीडियो वायरल कर पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई.
आरोपियों ने हर्जाना भरा: आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ''घर पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उसके बाद शराब के नशे में वह सुपर कॉरिडोर पर पहुंचे. ट्रक पर चढ़ाने को लेकर ट्रक चालक से विवाद हो गया. तोड़फोड़ के बदले हम लोगों ने ट्रक चालक को 6 हजार रुपये दिए हैं. आरोपियों ने इसके बाद थाना प्रभारी से माफी भी मांगी है. इसका वीडियो भी पुलिस द्वारा वायरल किया गया है. बता दें कि इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर पहले भी कई बार इस तरह की लूटपाट और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी का कहना है कि ''मामले की जांच जारी है''.
इंदौर की अपराध की ये खबरें भी पढ़ें.. |
विदिशा में अजगर निकलने से हड़कंप : विदिशा जिले के नटेरन क्षेत्र में एक घायल अजगर का रेस्क्यू किया गया. स्नेक सेवर प्रवेश ने बताया कि उसे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि घायल अवस्था में एक अजगर जंगली इलाके में पड़ा हुआ है. स्नेक सेवर एवं वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया. इसके बाद नटेरन पशु चिकित्सालय में घायल का उपचार वन विभाग द्वारा करवाया गया. अजगर को सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया. बता दें कि प्रवेश लगभग 20 साल से सांप को रेस्क्यू करने का काम कर लोगों की जान बचा रहे हैं. पूर्व में वह कई अजगर पकड़ चुके हैं.