ETV Bharat / state

IIM इंदौर की शाखा की मुंबई में हुई शुरुआत, 20 हजार वर्ग फीट में फैले कैंपस में होगी सभी सुविधाएं

मुंबई में पवई स्थित हीरानंदानी नॉलेज पार्क (Hiranandani Knowledge Park) में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर की एक शाखा की शुरुआत हुई है. इस नए अत्याधुनिक परिसर का क्षेत्रफल 20 हजार वर्ग फीट है. इस कैंप में 7 क्लासरूम और 2 बोर्ड रूम सहित कई आधुनिक सुविधाएं होंगी.

IIM Indore branch opens in Mumbai
IIM इंदौर की शाखा की मुंबई में हुई शुरुआत
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 5:09 PM IST

इंदौर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर की एक शाखा की मुंबई में पवई स्थित हीरानंदानी नॉलेज पार्क (Hiranandani Knowledge Park) में बने नए परिसर में शुरुआत हुई. इस नए अत्याधुनिक परिसर का उद्घाटन आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने मंगलवार को किया. इस अवसर पर प्रोग्राम्स डीन प्रो. सौम्य रंजन दास, चेयर एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रो. सुबीन सुधीर, चेयर एलुमनाई अफेयर्स प्रो. गणेश एन और आईआईएम इंदौर फैकल्टी प्रो. आशीष साध मौजूद रहे.

आईआईएम संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कर रहा काम

आईआईएम इंदौर की रजत जयंती (Silver Jubilee of IIM Indore) की चर्चा करते हुए प्रो. राय ने आईआईएम इंदौर की यात्रा को बताया. उन्होंने कहा कि आज आईआईएम इंदौर के 9000 से अधिक पूर्व छात्र, 100 संकाय और 15 प्रमुख और कार्यकारी कार्यक्रम हैं. जिसमें प्रबंधन में 5 वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम आईपीएम भी शामिल है. इस पाठ्यक्रम ने हाल ही में अपने 10 वर्ष पूरे किए हैं. संस्थान संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत पहल कर रहा है.

मध्यप्रदेश पुलिस अपनाएगी IIM इंदौर का मैनेजमेंट सिस्टम, बीट की प्रणाली में होगा बदलाव

सरकार और प्रशासनिक निकायों के सहयोग से राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दे रहा है. प्रो. राय ने कहा कि सपनों के शहर मुंबई में एक नए परिसर में फिर से शुरुआत करना हमें आत्मविश्वास तो देता है, लेकिन हम कृतज्ञ भी महसूस कर रहे हैं. क्योंकि यह हमें ऐहसास दिलाता है कि हम एक बेहतर दुनिया बनाने में योगदान करने में सक्षम हैं.

नए परिसर में ये होगी सुविधाएं

20 हजार वर्ग फीट में फैले इस नए परिसर में 7 क्लासरूम, 2 बोर्ड रूम, 1 मीटिंग रूम, 1 स्टूडियो रूम, 1 मनोरंजन कक्ष और 1 कैफेटेरिया है. परिसर पुस्तकालय में 700 किताबें और 2.5 हजार ई-पुस्तकें हैं. साथ ही एक विशाल डेटाबेस है, जिसमें आईआईएम इंदौर परिसर पुस्तकालय का उपयोग भी शामिल है. मुंबई के परिसर में पीजीपीएमएक्स, विभिन्न कार्यकारी कार्यक्रम और प्रबंधन विकास कार्यक्रम की पढ़ाई होगी.

फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए IIM इंदौर की पहल, लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम 'कृतज्ञ' की शुरुआत, डॉक्टरों को निशुल्क मिलेगा पाठ्यक्रम

इंदौर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर की एक शाखा की मुंबई में पवई स्थित हीरानंदानी नॉलेज पार्क (Hiranandani Knowledge Park) में बने नए परिसर में शुरुआत हुई. इस नए अत्याधुनिक परिसर का उद्घाटन आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने मंगलवार को किया. इस अवसर पर प्रोग्राम्स डीन प्रो. सौम्य रंजन दास, चेयर एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रो. सुबीन सुधीर, चेयर एलुमनाई अफेयर्स प्रो. गणेश एन और आईआईएम इंदौर फैकल्टी प्रो. आशीष साध मौजूद रहे.

आईआईएम संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कर रहा काम

आईआईएम इंदौर की रजत जयंती (Silver Jubilee of IIM Indore) की चर्चा करते हुए प्रो. राय ने आईआईएम इंदौर की यात्रा को बताया. उन्होंने कहा कि आज आईआईएम इंदौर के 9000 से अधिक पूर्व छात्र, 100 संकाय और 15 प्रमुख और कार्यकारी कार्यक्रम हैं. जिसमें प्रबंधन में 5 वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम आईपीएम भी शामिल है. इस पाठ्यक्रम ने हाल ही में अपने 10 वर्ष पूरे किए हैं. संस्थान संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत पहल कर रहा है.

मध्यप्रदेश पुलिस अपनाएगी IIM इंदौर का मैनेजमेंट सिस्टम, बीट की प्रणाली में होगा बदलाव

सरकार और प्रशासनिक निकायों के सहयोग से राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दे रहा है. प्रो. राय ने कहा कि सपनों के शहर मुंबई में एक नए परिसर में फिर से शुरुआत करना हमें आत्मविश्वास तो देता है, लेकिन हम कृतज्ञ भी महसूस कर रहे हैं. क्योंकि यह हमें ऐहसास दिलाता है कि हम एक बेहतर दुनिया बनाने में योगदान करने में सक्षम हैं.

नए परिसर में ये होगी सुविधाएं

20 हजार वर्ग फीट में फैले इस नए परिसर में 7 क्लासरूम, 2 बोर्ड रूम, 1 मीटिंग रूम, 1 स्टूडियो रूम, 1 मनोरंजन कक्ष और 1 कैफेटेरिया है. परिसर पुस्तकालय में 700 किताबें और 2.5 हजार ई-पुस्तकें हैं. साथ ही एक विशाल डेटाबेस है, जिसमें आईआईएम इंदौर परिसर पुस्तकालय का उपयोग भी शामिल है. मुंबई के परिसर में पीजीपीएमएक्स, विभिन्न कार्यकारी कार्यक्रम और प्रबंधन विकास कार्यक्रम की पढ़ाई होगी.

फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए IIM इंदौर की पहल, लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम 'कृतज्ञ' की शुरुआत, डॉक्टरों को निशुल्क मिलेगा पाठ्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.