ETV Bharat / state

भव्य तरीके से हुआ अनंत चतुर्दशी के चल समारोह का आगाज, सड़कों पर उतरी झिलमिल झांकियां - भगवान खजराना गणेश

इंदौर में देर शाम भगवान खजराना गणेश का पूजन कर झांकियों की शुरुआत हुई, उसके बाद एक के बाद एक 28 से अधिक झांकी शहर की सड़कों से निकाली गईं.

सड़कों पर उतरी झिलमिल झांकियां
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 5:09 AM IST

इंदौर। शहर की गौरवशाली परम्परा का अंग रहा अनंत चतुर्दशी चल समारोह का आगाज भव्य तरीके से हुआ. देर शाम भगवान खजराना गणेश का पूजन कर झांकियों की शुरुआत हुई, उसके बाद एक के बाद एक 28 से अधिक झांकी शहर की सड़कों से निकाली गईं. जिन्हें देखने के लिए इंदौर के रहवासी बड़ी संख्या में पहुचे.

इंदौर नगर निगम ने स्मार्ट सिटी थीम पर झांकियों का निर्माण किया, वहीं कचरा मुक्त इंदौर की झलक भी इस दौरान देखने को मिली. इंदौर विकास प्राधिकरण झांकी लेकर निकला इसमें विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट थे, जिसमें शहर में बने फ्लाय ओवर की प्रतिकृति थी. इंदौर की बंद हुई मिल के मजदूरों ने भी झांकियों का निमार्ण किया. होप मिल, राजकुमार मिल, मालवा मिल सहित कई संस्थाओं ने भी झांकियों का निमार्ण किया. इन झांकियों के साथ 100 से अधिक आखाड़े भी शहर में करतब करते हुए दिखे.

सड़कों पर उतरी झिलमिल झांकियां

अखाड़ों में छोटे बच्चों के साथ लड़कियां भी थीं जो जमकर बनेढ़ी और तलवार के पट्टे पर करतब कर रही थीं. सुरक्षा के मद्देनजर तीन हजार से अधिक पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारियों को तैनात किया गया था. वहीं सीसीटीवी से भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी.

इंदौर में झांकियों का इतिहास काफी पुराना है. वहीं मिल मजदूर उस परम्परा को जीवित रखते हुए, बिना सरकारी सहायता के इस पम्परा को निभा रहे हैं. मिल मजदूरी की मेहनत को कई जनप्रतिनिधि इन झांकियों के माध्यम से भुनाते रहे है.

इंदौर। शहर की गौरवशाली परम्परा का अंग रहा अनंत चतुर्दशी चल समारोह का आगाज भव्य तरीके से हुआ. देर शाम भगवान खजराना गणेश का पूजन कर झांकियों की शुरुआत हुई, उसके बाद एक के बाद एक 28 से अधिक झांकी शहर की सड़कों से निकाली गईं. जिन्हें देखने के लिए इंदौर के रहवासी बड़ी संख्या में पहुचे.

इंदौर नगर निगम ने स्मार्ट सिटी थीम पर झांकियों का निर्माण किया, वहीं कचरा मुक्त इंदौर की झलक भी इस दौरान देखने को मिली. इंदौर विकास प्राधिकरण झांकी लेकर निकला इसमें विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट थे, जिसमें शहर में बने फ्लाय ओवर की प्रतिकृति थी. इंदौर की बंद हुई मिल के मजदूरों ने भी झांकियों का निमार्ण किया. होप मिल, राजकुमार मिल, मालवा मिल सहित कई संस्थाओं ने भी झांकियों का निमार्ण किया. इन झांकियों के साथ 100 से अधिक आखाड़े भी शहर में करतब करते हुए दिखे.

सड़कों पर उतरी झिलमिल झांकियां

अखाड़ों में छोटे बच्चों के साथ लड़कियां भी थीं जो जमकर बनेढ़ी और तलवार के पट्टे पर करतब कर रही थीं. सुरक्षा के मद्देनजर तीन हजार से अधिक पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारियों को तैनात किया गया था. वहीं सीसीटीवी से भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी.

इंदौर में झांकियों का इतिहास काफी पुराना है. वहीं मिल मजदूर उस परम्परा को जीवित रखते हुए, बिना सरकारी सहायता के इस पम्परा को निभा रहे हैं. मिल मजदूरी की मेहनत को कई जनप्रतिनिधि इन झांकियों के माध्यम से भुनाते रहे है.

Intro:एंकर - इंदौर की गौरव शाली परंपरा की एक झलक गुरुवार शाम को देखने को मिला , जब झांकियों का करवा इंदौर की सड़को पर उतरी जिसे देखने के लिए इंदौर के लोग भी उतरे , उद्घाटन खजराना गणेश की झांकी से हुआ ,जिसका पूजन अधिकायरियो ने किया उसके बाद एक के बाद एक झांकी और अखाड़े शहर के सड़को पर उतर आए । फिलहाल यह करवा अल सुबह तक जारी रहेगा।


Body:वीओ - इंदौर की गौरव शाली परम्परा का अंग रहा अनंत चतुर्दशी चल समारोह का आगाज भव्य तरीके से हुआ , देर शाम भगवान खजराना गणेश का पूजन कर झांकियों के करवे की शुरुआत हुई उसके बाद एक के बाद एक झांकियों तकरीबन 28 से अधिक झांकी शहर की सड़कों पर उतर आई ,जिन्हें देखने के लिए इंदौर के रहवासी बड़ी संख्या में पहुचे , जहा इंदौर नगर निगम ने स्मार्ट सिटी थीम पर झांकियों का निर्माण किया वही कचरा मुक्त इंदौर की झलक भी इस दौरान इंदौर नगर निगम की झांकी में नजर आई, वही इंदौर विकास प्राधिकरण की झांकी लेकर निकला इसमें विभिन्न तरह के उसके प्रोजेक्ट जिसमे शहर में बने फ्लाय ओवर की प्रतिकृति थी तो वही इंदौर की बंद हुई मिल मजदूरों ने भी झांकियों का निमार्ण किया ,होप मिल , राजकुमार मिल, मालवा मिल सहित कई संस्थाओं ने भी झांकियों का निमार्ण किया ,फिलहाल 28 से अधिक झांकियों का करवा शहर की सड़कों पर उतरा वही 100 से अधिक आखाड़े भी शहर में करतब करते हुए दिखे ,जिसमे छोटे बच्चो के साथ ही लडकिया भी थी जो जमकर बनेढी और तलवार के पट्टे पर करतब कर रही थी ।वही सुरक्षा के मद्देनजर तीन हजार से अधिक पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकायरियो ने मोर्चा सँभाले हुए थे , वही सीसीटीवी से भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाई हुई थी ,वही झांकियों के करवे में बीच बीच मे बारिश भी होती रही ,लेकिन उसके बाद भी इंदौर की सड़कों पर झांकियों को देखने का उत्साह कम नही हुआ।

बाईट - अजय देव शर्मा , एडीएम , इंदौर


Conclusion:वीओ - फिलहाल इन्दोर में झांकियों के करवे का इतिहास काफी पुराना है वही मिल मजदूर उस परम्परा को जीवित रखते हुए बिना सरकारी सहायता के उस गौरवशाली पम्परा को कायम किये हुए है।वही मिल मजदूरी की मेहनत को कई जनप्रतिनिधि इन झांकियों के माध्यम से भुनाते रहे है। और आज देर रात भी कई जनप्रतिनिधि इन झांकियों के बीच अपनी झांकी जमाने का प्रयास करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.