इंदौर। जिले में हर मंगलवार को होने वाली पुलिस जनसुनवाई में कई लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. जहां कई शिकायतें प्रॉपर्टी ठगी और धोखाधड़ी से संबंधित थी, वहीं एक शिकायतकर्ता प्रॉपर्टी में धोखाधड़ी की शिकायत को लेकर पहुंचा. जहां उसका कहना था कि उसके क्षेत्र के थाने का प्रभारी दीपक पवार उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है और साथ ही झूठे मामले में फंसा रहा है. जिसकी शिकायत कई थानों में की जा चुकी है, लेकिन संबंधित थाने किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिसे लेकर उसने एसएसपी की जनसुनवाई में फरियाद लगाई है. जहां अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही है.
थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
वहीं दूसरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां शिकायतकर्ता का कहना था कि उसने थाना प्रभारी की कई महिलाओं से संबंध होने का खुलासा किया था और कुछ वीडियो भी बनाए थे, लेकिन इस बात की जानकारी तेजाजी नगर थाना प्रभारी को लगने के बाद उसे लगातार कई मामलों में फंसा कर प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मामले में अधिकारियों का कहना है की इस पूरे मामले में जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल पुलिस जनसुनवाई में 70 से अधिक शिकायतें मिली हैं, जिस पर आला अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.