ETV Bharat / state

बारिश के कहर से रावण भी परेशान ! दशानन को पहनाया गया रेनकोट - indore news

झमाझम बारिश का दौर अक्टूबर में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बारिश का असर दशहरा उत्सव पर भी देखने को मिल रहा है. रावण को बारिश से बचाने के लिए रेनकोट पहनाया गया है.

दशानन को पहनाया गया रेनकोट
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 6:55 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब त्योहार पर भी दिखने लगा है. पहले शहर में बारिश के कारण गरबा कार्यक्रम स्थगित करना पड़. अब दशहरा उत्सव पर भी बारिश का संकट मंडराने लगा है. ऐसे में बारिश रावण दहन में खलल पैदा न कर सके. इस लिए इस बार दशानन को रेनकोट पहनाया गया है.

इंदौर के दशहरा मैदान उत्सव समिति ने रावण दहन पर बारिश से बचने के लिए वाटरप्रूफ दशानन बनाया है. यदि बात करें इंदौर के रावण की तो दशहरा मैदान उत्सव समिति ने अपनी परंपरा को यथावत रखते हुए 100 फीट लंबे रावण के पुतले का निर्माण किया है. जिसे बारिश से बचाने के लिए रेनकोट पहनाया गया है. वहीं आयोजकों ने दशहरा मैदान में वाटरप्रूफ लंका का भी निर्माण किया है.


दशहरा मैदान पर रावण दहन को देखने के लिए दूर- दूर से लोग आते हैं. लेकिन जब शहर में रेनकोट वाले रावण की खबर लोगों को लगी तो उसे देखने के लिए लोग आज से ही दशहरा मैदान पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहली बार रेनकोट वाला रावण देखा है.

इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब त्योहार पर भी दिखने लगा है. पहले शहर में बारिश के कारण गरबा कार्यक्रम स्थगित करना पड़. अब दशहरा उत्सव पर भी बारिश का संकट मंडराने लगा है. ऐसे में बारिश रावण दहन में खलल पैदा न कर सके. इस लिए इस बार दशानन को रेनकोट पहनाया गया है.

इंदौर के दशहरा मैदान उत्सव समिति ने रावण दहन पर बारिश से बचने के लिए वाटरप्रूफ दशानन बनाया है. यदि बात करें इंदौर के रावण की तो दशहरा मैदान उत्सव समिति ने अपनी परंपरा को यथावत रखते हुए 100 फीट लंबे रावण के पुतले का निर्माण किया है. जिसे बारिश से बचाने के लिए रेनकोट पहनाया गया है. वहीं आयोजकों ने दशहरा मैदान में वाटरप्रूफ लंका का भी निर्माण किया है.


दशहरा मैदान पर रावण दहन को देखने के लिए दूर- दूर से लोग आते हैं. लेकिन जब शहर में रेनकोट वाले रावण की खबर लोगों को लगी तो उसे देखने के लिए लोग आज से ही दशहरा मैदान पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहली बार रेनकोट वाला रावण देखा है.

Intro:एंकर - मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जहां उसका असर किसानों पर तो हो ही रहा है वही आने वाले त्योहारों पर भी उसका असर साफ तौर पर देखा जा सकता है मंगलवार को जहां रावण दहन का आयोजन किया जाएगा तो उस पर भी बारिश का संकट गहरा गया आ गया है तथा आयोजकों ने बारिश को देखते हुए वाटरप्रूफ रावणो का निर्माण किया है अतः ऐसे ही एक रावण का निर्माण इंदौर के दशहरा मैदान उत्सव समिति के द्वारा किया गया जिसे रेनकोट पहना दिया गया है।


Body:वीओ - इंदौर में लगातार बारिश का दौर जारी है सितंबर से शुरू हुई बारिश अक्टूबर में भी जारी है अता आने वाले त्योहारों पर इसका काफी असर होने वाला है जहां मंगलवार को पूरे देश में रावण दहन का आयोजन किया जाएगा वहीं रावणा धन पर इस बार बारिश का संकट घर आया हुआ है अतः आयोजकों ने रावण दहन पर बारिश से बचने के लिए वाटरप्रूफ प्राणों का निर्माण किया है यदि बात करें इंदौर के रावण की तो इंदौर के दशहरा मैदान उत्सव समिति ने अपनी परंपरा को यथावत रखते हुए 100 फीट से अधिक रावण का निर्माण किया है वह भी पूरी तरीके से वाटरप्रूफ बकायदा रावण को रेनकोट पहनाया गया है पूरे रावण को रेनकोट के जरिए बारिश से बचाने की कवायद यहां पर आयोजकों ने की है वही एक लंका का निर्माण भी आयोजकों द्वारा दशहरा मैदान में किया जाएगा पता उसका को भी वाटरप्रूफ बनाया जाएगा बता दे दशहरा मैदान सालों से रावण का दहन किया जाता रहा है एक भव्य कार्यक्रम के कर जहां पर रावण का दहन किया जाता है लेकिन जिस तरह से इंदौर में बारिश हो रही है उससे बचने के लिए आयोजकों ने यहां पर रावण को ही वाटरप्रूफ बना दिया और उसे रेनकोट पहना दिया फिलहाल इस को जलाने से पहले रेनकोट को रावण पर से हटा दिया जाएगा ।

वॉक थ्रू ---सन्दीप मिश्रा

वीओ - वही दशहरा मैदान पर रावण दहन को देखने के लिए दूर-दूर से इंदौर की जनता पहुंचती है लेकिन जब शहर में रेनकोट वाले रावण की हवा चली तो लोग सुबह से ही रावण को देखने के लिए वहां पर पहुंचने लगता है वही सालों से दशहरा मैदान पर रावण देखने वाली वाली महिला का भी कहना था कि पहली बार इस तरह के रावण को देख रही हूं।

बाईट - ज्योति त्रिपाठी , रावण देखने आने वाली महिला


Conclusion:वीओ - फिलहाल पूरे मध्यप्रदेश में रावण दहन उत्सव समिति के द्वारा इस तरह के प्रबंध बारिश को देखते हुए की जा रहे फिलहाल अब देखना होगा कि मंगलवार को जब रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा उस समय बारिश किस तरह से कहर बरसाती है।
Last Updated : Oct 7, 2019, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.