ETV Bharat / state

इंदौर जेल में कोरोना विस्फोट, 2 कैदी और पुलिसकर्मी पॉजिटिव

इंदौर जेल में 2 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं जिलें में कई पुलिस कर्मियों में संक्रमण की पुष्टी हुई है.जिसे लेकर इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने मास्क और फेस शील्ड लगाने के निर्देश जारी किए हैं.

in indore jail  2 prisnor and police man detect corona positive, administraion on alart
इंदौर जेल के 2 कैदी और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, एहतियातन उठाए कदम
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 6:37 PM IST

इंदौर। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, वहीं जिला जेल के बंदी भी संक्रमित हुए हैं. इसी के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी इंदौर रेंज के संक्रमित हुए हैं. एहतियातन विभिन्न तरह के दिशा-निर्देश भी आला अधिकारियों ने जारी किए हैं.

इंदौर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की जिला जेल में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. पिछले 1 सप्ताह के दौरान यहां 2 वार्ड की 4 बैरक्स में 150 बंदियों को आइसोलेशन वार्ड बनाकर क्वारंटाइन किया गया है.

  • 2 कैदी हुए पॉजिटिव

जेल अधीक्षक अमर सिंह ठाकुर के मुताबिक 2 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी दिन में 3 बार स्कैनिंग की जा रही है, हालांकि यहां नई आमद पर रोक लगाने के बाद कुछ स्थिति सुधरने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. जेल अधीक्षक ने बताया कि पहले 28-30 बंदी रोजाना जेल में आते थे लेकिन अब उनकी संख्या 4-5 रह गई है. अब नई आमद को पड़ताल के बाद ही सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. बाहर से आने वाले कैदियों में संक्रमण होने की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है.

अब कोरोना से बचाएगा कुकर ! पुलिस ने कुकर से किया भाप लेने का इंतजाम

  • पुलिसकर्मी भी हुए संक्रमित

जहां जिला जेल में बंद कैदी संक्रमित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इंदौर रेंज के पुलिसकर्मी भी लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. इंदौर और आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमितों के प्रभाव को देखते हुए आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने इंदौर जोन में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना की चपेट में आने की पुष्टि की है. जबकि इससे ज्यादा पुलिसकर्मी क्वॉरंटाइन है.आईजी ने बताया कि बड़वानी में एक एएसपी, झाबुआ में डीएसपी, खरगोन में टीआई और सनावद में एसडीओपी कोरोना संक्रमित हैं.

वहीं यदि इंदौर जिले की बात की जाए तो इंदौर जिले में सर्वाधिक 55 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. इसको देखते हुए आईजी ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. फेस शील्ड भी लगाने के निर्देश हैं. फिलहाल जिस तरह से कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है उसको देखते हुए आने वाले दिनों में प्रशासन कुछ और कडे़ कदम भी लागू कर सकता है

इंदौर। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, वहीं जिला जेल के बंदी भी संक्रमित हुए हैं. इसी के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी इंदौर रेंज के संक्रमित हुए हैं. एहतियातन विभिन्न तरह के दिशा-निर्देश भी आला अधिकारियों ने जारी किए हैं.

इंदौर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की जिला जेल में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. पिछले 1 सप्ताह के दौरान यहां 2 वार्ड की 4 बैरक्स में 150 बंदियों को आइसोलेशन वार्ड बनाकर क्वारंटाइन किया गया है.

  • 2 कैदी हुए पॉजिटिव

जेल अधीक्षक अमर सिंह ठाकुर के मुताबिक 2 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी दिन में 3 बार स्कैनिंग की जा रही है, हालांकि यहां नई आमद पर रोक लगाने के बाद कुछ स्थिति सुधरने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. जेल अधीक्षक ने बताया कि पहले 28-30 बंदी रोजाना जेल में आते थे लेकिन अब उनकी संख्या 4-5 रह गई है. अब नई आमद को पड़ताल के बाद ही सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. बाहर से आने वाले कैदियों में संक्रमण होने की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है.

अब कोरोना से बचाएगा कुकर ! पुलिस ने कुकर से किया भाप लेने का इंतजाम

  • पुलिसकर्मी भी हुए संक्रमित

जहां जिला जेल में बंद कैदी संक्रमित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इंदौर रेंज के पुलिसकर्मी भी लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. इंदौर और आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमितों के प्रभाव को देखते हुए आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने इंदौर जोन में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना की चपेट में आने की पुष्टि की है. जबकि इससे ज्यादा पुलिसकर्मी क्वॉरंटाइन है.आईजी ने बताया कि बड़वानी में एक एएसपी, झाबुआ में डीएसपी, खरगोन में टीआई और सनावद में एसडीओपी कोरोना संक्रमित हैं.

वहीं यदि इंदौर जिले की बात की जाए तो इंदौर जिले में सर्वाधिक 55 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. इसको देखते हुए आईजी ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. फेस शील्ड भी लगाने के निर्देश हैं. फिलहाल जिस तरह से कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है उसको देखते हुए आने वाले दिनों में प्रशासन कुछ और कडे़ कदम भी लागू कर सकता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.