इंदौर। एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएम इंदौर ने टॉप टेन में अपनी जगह बरकरार रखी है. भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप 10 शामिल है. आईआईएम को मैनेजमेंट श्रेणी में सातवां स्थान मिला है. हालांकि आईआईएम इंदौर की रैंकिंग में भी गिरावट आई है. पूर्व में आईआईएम इंदौर छठे स्थान पर था.
IIM इंदौर ने AIGGPA के साथ किया एमओयू, सार्वजनिक नीति को बढ़ावा देना है उद्देश्य
ओवरऑल में आईआईटी इंदौर को 31 वां स्थान : आईआईटी इंदौर को इंजीनियरिंग में पिछले साल 13वी रैंक हासिल हुई थी, जो इस बार 16वें स्थान पर पहुंच गई है. ओवरऑल में आईआईटी इंदौर को 31 वां स्थान मिला है. वहीं रिसर्च में 26 वां स्थान मिला है. बता दें कि विभिन्न मानकों के आधार पर इन संस्थानों को अंक दिए जाते हैं. रैंकिंग के दौरान टीचिंग रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस ग्रेजुएशन आउटकम आउटरीच एंड इनक्लूसिविटी टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्सेस और प्रशिक्षण के आधार पर अंक प्रदान किए जाते हैं. (IIM Indore in top ten in NIRF rankings) (NIRF rankings IIT ranking falls)