इंदौर। चंदन नगर में चरित्र शंका को लेकर पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. महिला को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने एमवॉय हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.
चंदन नगर थाना क्षेत्र के गधा टेकरी पर रहने वाली सुगंधा ईंट भट्ठों पर काम करती है. सुगंधा का पति कालू प्रजापति उस पर चरित्र शंका को लेकर आए दिन विवाद करता था. सुगंधा आज जब ईंट भट्ठों पर काम करने गई तो कालू भी वहां पहुंचकर विवाद करने लगा. विवाद के बाद पत्नी अपने मायके चली गई, इस दौरान पति कालू प्रजापति पत्नी का पीछा करते हुए वहां पर पहुंच गया और आरोपी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल सुगंधा को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
सुगंधा का आरोप है कि उसने कई बार पति की शिकायत थाने में की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सुगंधा का आरोप है कि पति काफी रसूखदार लोगों से जुड़ा हुआ है, जिकी वजह से चंदन नगर पुलिस उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करती है.