इंदौर। पिछले दिनों एरोड्रम थाना क्षेत्र में वकील और पुलिसकर्मियों के बीच में हुए विवाद में हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. शिकायतकर्ता वकील ने कोर्ट में एक याचिका लगाकर कार्रवाई की मांग की. जिस पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए 15 दिनों में मामले से संबधित अधिकारियों से जवाब तलब करने को कहा है.
एरोड्रम थाने में वकील और पुलिस विवाद में हाईकोर्ट के आदेश पर गठित किए गए दल ने रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी. जिस को लेकर पक्षकार वकील ने रिपोर्ट को नाकाफी बताया है. कोर्ट ने पुलिस विभाग से पूछा है कि मामले में क्या कार्रवाई हो रही है.
क्या है पूरा मामला-
⦁ 15 दिनों में सरकार पेश करे रिपोर्ट-हाईकोर्ट
⦁ एरोड्रम थाने का है मामला
⦁ अधिवक्ता उज्ज्वल फणशे का पुलिसकर्मियों से हुआ था विवाद
⦁ फंडसे का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की थी
⦁ वकील ने हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका
⦁ हाई कोर्ट ने जिला जज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एक सीनियर एडवोकेट की टीम की थी गठित
⦁ जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन मामले में क्या कदम उठा रही है- कोर्ट
⦁ कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों में कोर्ट में जवाब पेश करे.