खरगोन। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. रविवार को तवा और बरगी बांध के गेट खोले जाने के बाद ओंकारेश्वर बांध के भी 18 गेट खोल दिए गए. जिससे नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
वहीं, बड़वाह के नवघाट खेड़ी स्थित पुल पर आवागमन बंद होने से इंदौर-इच्छापुर मार्ग बाधित हो गया है. भारी बारिश के चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. गेट खोलने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने यातायात बन्द कर दिया है. केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के अनुसार रविवार रात 10 बजे से नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
रविवार दोपहर में नर्मदा का न्यूनतम जलस्तर 160.230 दर्ज किया गया था. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए हैं.