इंदौर। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने दीपावली का त्योहार इंदौर के सरकारी अस्पताल में जाकर मनाया. यहां स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों के साथ दीपावली मनाई. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस दौरान अपने हाथों से मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों के मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यह लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं. जब मैंने स्वास्थ्य विभाग का प्रभार लिया था, उस दिन ही प्रण लिया था कि मैं आपके हर सुख दुख में साथ रहूंगा.
मंत्री ने कहा कि 'स्वास्थ्य विभाग तभी सही चलेगा, जब मंत्री होने के नाते मैं कर्मचारियों के साथ हर छोटा बड़ा त्योहार एक साथ सेलिब्रेट करूं.