इंदौर। 24 घंटे के अंदर ही प्रमोद सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अवैध संबंध को लेकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. तीनों ने मिलकर प्रमोद की हत्या करके शव को लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास फेंक दिया था.
पुलिस ने मृतक के हाथ पर गुदे मोबाइल नंबर से उसकी पहचान की थी. मृतक के परिजनों से पूछताछ में ये बात सामने आई कि, उसका किसी महिला से पिछले 4 वर्षों से अफेयर था. इसी बात को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद भी चल रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया कि, महिला ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रमोद को मौत के घाट उतार दिया था. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.