इंदौर। कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलने के कारण एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी, तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. दरअसल बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ज्योति ने जीडीसी कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई किया. लेकिन उसको सीट नहीं मिली, तो वह इतनी निराश हो गई. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने मृतका द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को बरामद कर जांच शुरू की है.
परिजनों के समझाने के बाद भी नहीं मानी छात्रा
बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी के भट्टे पर रहने वाली मृतका ज्योति के परिजनों ने बताया कि जब बेटी को एडमिशन नहीं मिला, तो वह निराश नजर आई. परिवारजनों ने उसे समझाया था कि भले इस बार सीट नहीं मिली, तो क्या हुआ अगली बार कोशिश करना जरूर मिल जाएगी. लेकिन छात्रा इतनी डिप्रेशन में थी कि उसने अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली.
छोटी बहन को घर से बाहर भेजकर लगाई फांसी
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उसकी छोटी बहन घर में थी. फांसी लगाने के पहले ज्योति ने छोटी बहन को बाहर खेलने के लिए भेज दिया. इसके बाद घर को अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पति को छोड़ प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी महिला, 6 महीने बाद हुई मौत, मामला संदिग्ध
सुसाइट नोट में मांगी माफी
छात्रा ज्योति ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने परिजनों से माफी मांगी है. साथ ही कॉलेज की परेशानी के बारे में भी जिक्र किया है. फिलहाल पुलिस ने सुसाइट नोट को जब्त कर लिया है. वहीं मामले की जांच के लिए पुलिस ने परिजनों के बयान भी लिए हैं.