इंदौर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरिज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल इस समय हिमाचल में जोरदार ठंड पड़ रही है. जिसके चलते धर्मशाला का ग्राउंड अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है. इसी कारण तीसरे टेस्ट मैच का वेन्यू भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने बदल दिया है.अब यह तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा. इसके पहले दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा.
-
NEWS - Venue for third Test of the @mastercardindia Australia tour of India for Border-Gavaskar Trophy shifted to Indore from Dharamsala. #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) February 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details here - https://t.co/qyx2H6N4vT pic.twitter.com/N3W00ukvYJ
">NEWS - Venue for third Test of the @mastercardindia Australia tour of India for Border-Gavaskar Trophy shifted to Indore from Dharamsala. #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) February 13, 2023
More details here - https://t.co/qyx2H6N4vT pic.twitter.com/N3W00ukvYJNEWS - Venue for third Test of the @mastercardindia Australia tour of India for Border-Gavaskar Trophy shifted to Indore from Dharamsala. #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) February 13, 2023
More details here - https://t.co/qyx2H6N4vT pic.twitter.com/N3W00ukvYJ
अंतिम टेस्ट के स्थान में नहीं होगा परिवर्तनः भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के अनुसार हिमाचल क्रिकेट एसोसियेशन ने आउटफील्ड तैयार नहीं होने के कारण मैच आयोजित करने में असमर्थता जतायी थी. इसी कारण उक्त मैच को इंदौर स्थानांतरित किया गया है.जय शाह के अनुसार बाकी चौथा टेस्ट मैच पूर्व घोषणा के अनुसार अहमदाबाद में ही होगा. यह मैच 9 से 13 मार्च के बीच खेला जाएगा. जहां एक ओर हिमाचल क्रिकेट प्रेमियों को यह मैच स्थानांतरित होने से निराशा हो रही है. वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच तोहफे के रूप में आया है.
धर्मशाला में Ind Vs Aus टेस्ट मैच की मेजबानी पर छाए संकट के बादल, BCCI लेगा अंतिम फैसला
क्यूरेटर को करनी होगी मशक्कतः इंदौर के होल्कर स्टेडियम का विकेट वैसे तो बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. इसके बावजूद इस विकेट पर चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों के लिए भी संभावना बनी रहती है. यहां खेले गए पिछले मैचों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा कि अधिकतर हाई स्कोरिंग वनडे मैच ही हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ पिछला एकदिनी मुकाबला भी कुछ इसी तरह हुआ था. इस लिहाज से देखा जाए तो क्यूरेटर को यहां टेस्ट मैच के लिए विकेट तैयार में काफी मशक्कत करनी होगी. इस मैच के लिए विकेट तैयार करने को उनके पास महज दो सप्ताह यानी एक पखवारा ही बचा है. इस विकेट पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही अधिक फायदा मिलेगा.