ETV Bharat / state

इंदौर की गरिमा का कमाल: Dartmouth university ने दी 2 करोड़ 40 लाख की स्कॉलरशिप

इंदौर की गरिमा दुबे को अमेरिका के प्रतिष्ठित Dartmouth university से बड़ी स्कॉलरशिप मिली है.

Scholarship of 2 crore 40 lakhs for graduation
गरिमा दुबे
author img

By

Published : May 21, 2021, 1:14 PM IST

Updated : May 21, 2021, 1:24 PM IST

इंदौर। इंदौर की एक होनहार बेटी ने इंदौर का नाम देश भर में रोशन किया है. इंदौर की गरिमा दुबे को अमेरिका के प्रतिष्ठित Dartmouth university से बड़ी स्कॉलरशिप मिली है. 4 वर्षीय ग्रेजुएट कोर्स के लिए गरिमा को दो करोड़ 40 लाख की स्कालरशिप मिली है. इतनी बड़ी स्कॉलरशिप पाने वाली वे प्रदेश की पहली छात्रा है.

ग्रेजुएशन के लिए 2 करोड़ 40 लाख की स्कॉलरशिप

अंग्रेजी भाषा के शोध परक अध्यन के लिए मिली स्कॉलरशिप

शहर के लोकमान्य विद्या निकेतन की कक्षा 12वीं की छात्रा गरिमा दुबे को अमेरिका के प्रतिष्ठित Dartmouth university से इंग्लिश भाषा के शोध परक अध्ययन के लिए दो करोड़ 40 लाख की स्कॉलरशिप मिली है. गरिमा को शुरू से ही अंग्रेजी भाषा के प्रति लगाव था अपने लगाव और फोकस के माध्यम से गरिमा ने यह मुकाम हासिल किया है. गरिमा ने डार्टमाउथ विश्वविद्यालय की चयन प्रक्रिया में शामिल होकर जब सभी मापदंडों को पूरा किया तो उन्हें सफलता हासिल हुई है. गरिमा को वर्ल्ड लिटरेसी फाउंडेशन ने भारत के लिये अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है.

Garima Dubey
गरिमा दुबे

10वीं कक्षा में लिख चुकी है नॉवेल

मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली गरिमा शुरु से ही प्रतिभावान रही है. गरिमा जब 10वीं कक्षा में थी, तब गरिमा द्वारा एक इंग्लिश नोबेल इंपॉसिबल गर्ल एंड द बुक ऑफ एन्शियंट मैजिक लिख चुकी है. जिसे एक अमेरीकी पब्लिशर ने प्रकाशित किया था. इसके अलावा गरिमा एक और किताब भी लिख चुकी है. डार्टमाउथ द्वारा आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया के लिए इंटरनेट के माध्यम से गरिमा द्वारा तैयारी की गई थी और चयन प्रक्रिया के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करने के बाद उन्हें यह स्कॉलरशिप मिली है. गरिमा अपना ग्रेजुएशन पूरा कर शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती है.

Garima Dubey
गरिमा दुबे

लोगों ने Mobile unit से कराई Corona probe, भोपाल में 18 निकले रिपोर्ट पॉजिटिव

उपलब्धि से परिजन हैं काफी खुश

गरिमा उपलब्धि के बाद परिजन बेहद खुश गरिमा के पिता आकाशवाणी में कार्यरत है गरिमा के पिता मणीन्द्र कुमार दुबे का कहना है की बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार बेहद खुश है बेटी हमेशा से चाहती थी कि उसकी उच्च शिक्षा के लिए परिवार को कभी कर्ज ना लेना पड़े इसके लिए वह हमेशा इंटरनेट के माध्यम से अलग अलग विश्विद्यालयो की जानकारी जुटाती रहती थी और वह हमेशा से ही पढ़ाई में लगी रहती थी गरिमा की लगन और मेहनत का यह नतीजा है जो उसने यह मुकाम हासिल किया है.

Dartmouth university से 2021 में स्कॉलरशिप पाने वाली भारत की एकमात्र छात्रा

गरिमा स्कॉलरशिप पाकर देशभर में इंदौर का नाम रोशन किया है. Dartmouth university से वर्ष 2021 इसमें पूर्ण स्कॉलरशिप हासिल करने वाली भारत की एकमात्र छात्रा है. गरिमा दुबे 5 अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध हावर्ड येले प्रिंस्टन सहित उन 8 विश्वविद्यालय में शामिल है. जिनमें प्रवेश पाना दुनियाभर के छात्रों का सपना होता है. इन्हें विश्व में आईवी लीग के नाम से जाना जाता है.

इंदौर। इंदौर की एक होनहार बेटी ने इंदौर का नाम देश भर में रोशन किया है. इंदौर की गरिमा दुबे को अमेरिका के प्रतिष्ठित Dartmouth university से बड़ी स्कॉलरशिप मिली है. 4 वर्षीय ग्रेजुएट कोर्स के लिए गरिमा को दो करोड़ 40 लाख की स्कालरशिप मिली है. इतनी बड़ी स्कॉलरशिप पाने वाली वे प्रदेश की पहली छात्रा है.

ग्रेजुएशन के लिए 2 करोड़ 40 लाख की स्कॉलरशिप

अंग्रेजी भाषा के शोध परक अध्यन के लिए मिली स्कॉलरशिप

शहर के लोकमान्य विद्या निकेतन की कक्षा 12वीं की छात्रा गरिमा दुबे को अमेरिका के प्रतिष्ठित Dartmouth university से इंग्लिश भाषा के शोध परक अध्ययन के लिए दो करोड़ 40 लाख की स्कॉलरशिप मिली है. गरिमा को शुरू से ही अंग्रेजी भाषा के प्रति लगाव था अपने लगाव और फोकस के माध्यम से गरिमा ने यह मुकाम हासिल किया है. गरिमा ने डार्टमाउथ विश्वविद्यालय की चयन प्रक्रिया में शामिल होकर जब सभी मापदंडों को पूरा किया तो उन्हें सफलता हासिल हुई है. गरिमा को वर्ल्ड लिटरेसी फाउंडेशन ने भारत के लिये अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है.

Garima Dubey
गरिमा दुबे

10वीं कक्षा में लिख चुकी है नॉवेल

मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली गरिमा शुरु से ही प्रतिभावान रही है. गरिमा जब 10वीं कक्षा में थी, तब गरिमा द्वारा एक इंग्लिश नोबेल इंपॉसिबल गर्ल एंड द बुक ऑफ एन्शियंट मैजिक लिख चुकी है. जिसे एक अमेरीकी पब्लिशर ने प्रकाशित किया था. इसके अलावा गरिमा एक और किताब भी लिख चुकी है. डार्टमाउथ द्वारा आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया के लिए इंटरनेट के माध्यम से गरिमा द्वारा तैयारी की गई थी और चयन प्रक्रिया के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करने के बाद उन्हें यह स्कॉलरशिप मिली है. गरिमा अपना ग्रेजुएशन पूरा कर शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती है.

Garima Dubey
गरिमा दुबे

लोगों ने Mobile unit से कराई Corona probe, भोपाल में 18 निकले रिपोर्ट पॉजिटिव

उपलब्धि से परिजन हैं काफी खुश

गरिमा उपलब्धि के बाद परिजन बेहद खुश गरिमा के पिता आकाशवाणी में कार्यरत है गरिमा के पिता मणीन्द्र कुमार दुबे का कहना है की बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार बेहद खुश है बेटी हमेशा से चाहती थी कि उसकी उच्च शिक्षा के लिए परिवार को कभी कर्ज ना लेना पड़े इसके लिए वह हमेशा इंटरनेट के माध्यम से अलग अलग विश्विद्यालयो की जानकारी जुटाती रहती थी और वह हमेशा से ही पढ़ाई में लगी रहती थी गरिमा की लगन और मेहनत का यह नतीजा है जो उसने यह मुकाम हासिल किया है.

Dartmouth university से 2021 में स्कॉलरशिप पाने वाली भारत की एकमात्र छात्रा

गरिमा स्कॉलरशिप पाकर देशभर में इंदौर का नाम रोशन किया है. Dartmouth university से वर्ष 2021 इसमें पूर्ण स्कॉलरशिप हासिल करने वाली भारत की एकमात्र छात्रा है. गरिमा दुबे 5 अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध हावर्ड येले प्रिंस्टन सहित उन 8 विश्वविद्यालय में शामिल है. जिनमें प्रवेश पाना दुनियाभर के छात्रों का सपना होता है. इन्हें विश्व में आईवी लीग के नाम से जाना जाता है.

Last Updated : May 21, 2021, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.