इंदौर। जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वह घटना को कवर करने के लिए पहुंचने वाले पत्रकारों के साथ भी अभद्रता और मारपीट करने पर उतारू हो गए हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई इंदौर के जीआरपी थाने के सामने, जब पत्रकार जीआरपी में हुई चाकूबाजी की घटना को कवर करने पहुंचे. वहां बदमाशों ने पत्रकारों के साथ ही मारपीट और अभद्रता कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना में कब क्या-क्या हुआ
- देर रात इंदौर के जीआरपी थाना क्षेत्र में बदमाश साजिद चंदनवाला के लड़के ने जीआरपी थाने के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया.
- इस चाकूबाजी की घटना में साजिद चंदनवाला के लड़के ने दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
- घटना का कवरेज करने के लिए मीडियाकर्मी जीआरपी थाने पहुंचे
- इस दौरान साजिद चंदनवाला और उनके परिवार के तकरीबन 40 से 50 लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, वो सब जीआरपी थाने पहुंच चुके थे.
- जब पत्रकारों ने पीड़ित का बयान लेने की कोशिश की, तभी साजिद चंदन के परिजनों ने मीडियाकर्मियों से ही मारपीट और अभद्रता शुरू कर दी.
- वहीं साजिद चंदनवाला के परिवार की महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने कवरेज करने पर पत्रकारों पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने की धमकी दी.
- वहीं साजिद चंदनवाला और महिला घायल युवकों को थाने से ही उठा ले गई.
- इतना ही नहीं आरोपी के परिजनों ने पत्रकारों के मोबाइल ही छीनने की कोशिश की और कई तरह के झूठे आरोप लगाए जाने की धमकी दी.
- हैरानी की बात ये है कि पुलिस के सामने ही आरोपी बदमाश घटना को अंजाम देकर आसानी से बच निकले.
मध्यप्रदेश में यह पहला मामला नहीं है. जब किसी पत्रकार पर घटना से संबंधित कवरेज करने पहुंचने पर विवाद किया गया हो. इसके पहले भी कई मामले इस तरह के सामने आ चुके हैं. अब देखना होगा कि इस मामले में कमलनाथ सरकार बेखौफ घूम रहे बदमाशों पर किस तरह की कार्रवाई करती है.