इंदौर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बीजेपी ने गांधी संकल्प यात्रा अलग अलग चरणों में शुरू की थी, इस संकल्प यात्रा में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हुए. जहां सभी बच्चे महात्मा गांधी की वेशभूषा में नजर आये.
इस अभियान में केंद्रीय मंत्री, सांसद और पदाधिकारी हर संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा कर लोगों से संपर्क कर मोदी सरकार के काम काज और सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. हालांकि, सांसद एक घंटा देरी से कार्यक्रम में पहुंचे, जिसके चलते बच्चों को इंतजार करना पड़ा.
सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक यात्रा का समय आगे बढ़ा दिया गया है और शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाके में भी यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिसके तहत लोगों को गांधीजी का संदेश जन जन तक पहुंचाया जा रहा है.