इंदौर| शहर की गांधी नगर पुलिस ने "सीटी बजाओ चोर भगाओ" अभियान शुरू किया है. जो भी व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बनकर चोर पकड़ने में पुलिस की सहायता करेंगे, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.
गांधी नगर पुलिस ने बढ़ती चोरी की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ये अभियान शुरू किया है. इस अभियान से चोरी की घटनाओं में कमी भी आई है. गांधी नगर पुलिस ने बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कॉलोनी के रहवासियों को प्रशिक्षण दिया कि अगर कोई चोर दिखे या अन्य किसी तरह की मदद की आवश्यकता हो, तो किस तरह से सीटी बजाएं. अब कॉलोनी का प्रत्येक परिवार बारी-बारी से रात्रि गश्त करता है और चोरों के आने पर सीटी बजाकर उन्हें पकड़ने की कोशिश करता है, साथ ही लोगों को अलर्ट करता है.