इंदौर। आज के दौर की विभिन्न संगठन अब इस बात पर चिंतन कर रहे हैं कि देश की महिलाओं को लेकर जो नीतियां तैयार होती हैं, उन्हें महिलाओं द्वारा ही तैयार किया जाए. इसी उद्देश्य के साथ इन दिनों राजधानी भोपाल में एक संगठन सक्रिय है नेत्री फाउंडेशन. इस संगठन के साथ देश की विभिन्न पार्टियों और इलाकों की करीब 21 महिला राजनीतिज्ञ जुड़ी हुई हैं. अब तक 400 महिलाओं को राजनीति में आने से लेकर सक्रिय रहने और खुद को चुनाव लड़ने के लिए तैयार करने जैसी ट्रेनिंग यहां दी जा चुकी है.
हर विधा की ट्रेनिंग मिलती हैं : नेत्री फाउंडेशन का दावा है कि इन 400 में से 4 महिलाएं अलग-अलग चुनाव भी लड़ चुकी हैं, जो हर चुनाव में अपना वोट प्रतिशत बढ़ा रही हैं. नेत्री फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को राजनीति की बनाने के लिए चुनावी सर्वे चुनावों में टेक्नोलॉजी का उपयोग, बूथ मैनेजमेंट, चुनाव प्रचार, सोशल मीडिया कैंपेन, भाषण देने की कला एवं लोकसभा एवं विधानसभा में कैसे काम करना है, इस सब की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा वर्तमान में जो पॉलिटिकल सपोर्ट सिस्टम है, उसमें चैंपियन करते हुए महिलाएं रणनीतिकार कैसे बनें, इसके लिए भी महिलाओं को तैयार किया जाता है.
सांसदों को भी ट्रेनिंग देती हैं : हाल ही में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के एक संगठन के लिए नेत्री फाउंडेशन काम कर चुका है, जिसमें देश की छह सांसदों के अधीन काम करने के लिए 6 लड़कियों को भेजा गया है, जो आगामी 3 महीने तक सांसदों के साथ रहकर ट्रेनिंग लेंगी. विधानसभा और लोकसभा में 50 फ़ीसदी महिलाओं के दावों के बीच वर्तमान में 1% महिलाएं ही चुनाव लड़ रही हैं. इसके विपरीत पुरुषों का प्रतिशत 92 से 93 परसेंट है. यही वजह है कि नेत्री फाउंडेशन जैसे संगठन अब महिलाओं के लिए आगे आ रहे हैं.
चुनाव में महिला शक्ति का वजूद दिखेगा : महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने के लिए एक ऐसा इको सिस्टम भी तैयार हो रहा है, जहां प्रशिक्षित होने वाली महिलाएं चुनावी रणनीतिकार पीके जैसे संस्थानों के लिए भी काम कर सकें, इसके अलावा संस्थान की लड़कियां चुनाव लड़ने वाली महिला प्रत्याशियों के साथ काम कर रही हैं. कोशिश यही है कि देश में होने वाले हर चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके, क्योंकि आज के दौर में भी महिलाओं के लिए बनने वाली नीतियां और कल्याणकारी योजनाएं महिलाओं की भागीदारी के बिना ही बन जाती हैं. नेत्री फाउंडेशन की फाउंडर आकांक्षी अग्रवाल का कहना है कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए.