ETV Bharat / state

इंदौर की सीमाओं को निकलने वाले मजदूरों को बांटे जाएंगे फल, निगम आयुक्त ने दिया आदेश

author img

By

Published : May 16, 2020, 7:11 PM IST

इंदौर में फल और सब्जी विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है, कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए फल जानवरों के खाने के लिए चिड़ियाघर भेज दिए गए थे, जिन्हें अब इंदौर की सीमाओं से निकल रहे मजदूरों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Fruits will be made available for workers to eat on the highway in indore
हाईवे पर श्रमिकों को खाने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे फल

इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसमें फल और सब्जी के सामान्य विक्रय पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा बिना अनुमति के फल और सब्जी विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि शहर में नगर निगम शहर वासियों को फल और सब्जी प्रोवाइड करवाई जा रही है, जहां बिना अनुमति के फल और सब्जी विक्रय करने वालों पर लगातार प्रशासन भी कार्रवाई कर रहा है.

शहर में बिना अनुमति फल और सब्जी विक्रय करने वालों पर नगर निगम और प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए फल और सब्जी को चिड़ियाघर भेजा जा रहा है, चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार निगम लगातार फल और सब्जी चिड़ियाघर भेज रहा है. उन्होंने बताया कि बड़ी मात्रा में वर्तमान में चिड़ियाघर में जब तरबूज आम व खरबूज मौजूद हैं, जिन्हें सैनिटाईज कर के शहर की सीमाओं पर श्रमिकों के लिए लगाए गए इस स्टाल पर खाने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

निगम द्वारा भेजी जा रही फल और सब्जियों को चिड़ियाघर में जानवरों को खिलाने के उपयोग में लाया जा रहा है. वहीं अब निगम आयुक्त के आदेश पर फलों को सैनिटाइज कर के शहर की सीमा पर निगम द्वारा लगाए गए स्टॉल पर श्रमिकों के लिए रखा जाएगा, वहीं वर्तमान में चिड़ियाघर में रखे फलों को सेनीटाइज कर के स्टॉल तक भेजा जाएगा.

इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसमें फल और सब्जी के सामान्य विक्रय पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा बिना अनुमति के फल और सब्जी विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि शहर में नगर निगम शहर वासियों को फल और सब्जी प्रोवाइड करवाई जा रही है, जहां बिना अनुमति के फल और सब्जी विक्रय करने वालों पर लगातार प्रशासन भी कार्रवाई कर रहा है.

शहर में बिना अनुमति फल और सब्जी विक्रय करने वालों पर नगर निगम और प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए फल और सब्जी को चिड़ियाघर भेजा जा रहा है, चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार निगम लगातार फल और सब्जी चिड़ियाघर भेज रहा है. उन्होंने बताया कि बड़ी मात्रा में वर्तमान में चिड़ियाघर में जब तरबूज आम व खरबूज मौजूद हैं, जिन्हें सैनिटाईज कर के शहर की सीमाओं पर श्रमिकों के लिए लगाए गए इस स्टाल पर खाने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

निगम द्वारा भेजी जा रही फल और सब्जियों को चिड़ियाघर में जानवरों को खिलाने के उपयोग में लाया जा रहा है. वहीं अब निगम आयुक्त के आदेश पर फलों को सैनिटाइज कर के शहर की सीमा पर निगम द्वारा लगाए गए स्टॉल पर श्रमिकों के लिए रखा जाएगा, वहीं वर्तमान में चिड़ियाघर में रखे फलों को सेनीटाइज कर के स्टॉल तक भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.