इंदौर। जिले में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में कनाडिया थाना क्षेत्र में एक एडवाइजरी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शहर में एडवाइजरी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी का खेल लगातार जारी है. इस कड़ी में एक शिकायत कनाड़िया थाने में दर्ज हुई फरियाद को शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एडवाइजरी कंपनी ने साढे़ आठ लाख की ठगी कर दी. कनाडिया पुलिस के अनुसार फरियादी श्याम की शिकायत पर आरोपी आशीष कुमावत के खिलाफ केस दर्ज किया है. फरियादी ने पुलिस को बताया की आरोपी कुबेर कैपिटल के नाम से एडवाइजरी कंपनी चलाता है. उसने साल भर पहले फरियादी से संपर्क कर शेयर मार्केट में निवेश और मोटे मुनाफे का झांसा दिया था.
फरियादी ने आरोपी आशीष और उसके साथियों की बातों में आकर साढ़े आठ लाख जमा करवा दिए. बाद में आरोपी कोरोना का बहाना बनाकर फरियादी को टालने लगा. परेशान होकर फरियादी ने मामले की शिकायत आला अधिकारियों से कर दी. जिसके बाद कनाडिया पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
एडवाइजरी कम्पनियों के खिलाफ पुलिस ने पहले भी की करवाई
इंदौर पुलिस ने पहले भी इंदौर के कई थाना क्षेत्रों में अवैध तरीके से संचालित हो रही एडवाइजरी कंपनियों के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की थी. कई कंपनी संचालकों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए थे. एक बार फिर इंदौर शहर में एडवाइजरी कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी की वारदातें बढ़ गई हैं तो निश्चित तौर पर इंदौर शहर में एक बार फिर पुलिस द्वारा एडवाइजरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.