इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में 19 फरवरी को दीक्षांत समारोह होने वाला है. जिसके लिए तैयारियां करीब-करीब अंतिम दौर में हैं. यूनिवर्सिटी ने कई कमेटियों का गठन किया है, जिनके जरिए अलग-अलग तैयारियां की जा रही हैं. यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह पारंपरिक रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसकी अनुमति राजभवन से दे दी गई है.
शामिल होंगे ISRO के पूर्व चेयरमैन
DAVV की कुलपति डॉ. रेणु जैन के मुताबिक होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. अतिथियों को लेकर भी स्थितियां स्पष्ट हो गई हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल महोदय करेंगी. वहीं विशेष अतिथि के रुप में ISRO(Indian Space Research Organisation) के पूर्व चेयरमैन एएस किरण कुमार शामिल होंगे. किरण कुमार चंद्रयान में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं.
उच्च शिक्षा मंत्री के साथ कई मंत्री होंगे शामिल
दीक्षांत समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी शामिल होंगी. अतिथियों को लेकर कुलपति का कहना है कि सभी अतिथियों की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मिल गई है. कार्यक्रम की तैयारियां करीब-करीब अंतिम दौर में हैं. कार्यक्रम में सीमित तौर पर छात्र शामिल होंगे.
पढ़ें- VIDEO: चार शावकों के साथ अठखेलियां करती दिखी बाघिन नैना
गोल्ड मेडल और डिग्रियां बनाने का काम भी जारी
कुलपति रेनू जैन के मुताबिक दीक्षांत समारोह में छात्रों को दिए जाने वाले गोल्ड मेडल और डिग्रियों को बनाने का काम वर्तमान में जारी है. जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पारंपरिक रूप से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में कोरोना गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन किया जाएगा. साथ ही कोरोना गाइड लाइन में सीमित संख्या के चलते कार्यक्रम में छात्रों के परिजनों को शामिल होने की अनुमति नहीं है.