इंदौर : खाद्य एंव औषधि विभाग की टीम ने शनिवार रात एक वीआईपी केमिकल पर कार्रवाई की. टीम को सूचना मिली थी कि ये केमिकल स्टोर बिना लाइसेंस पूजन सामग्री की आड़ में कॉस्मेटिक और अन्य केमिकल तैयार किए जा रहे हैं. यह कार्रवाई वीआईपी केमिकल जवाहर मार्ग पर की गई.
पूजन सामग्री की आड़ में तैयार हो रहा था अन्य केमिकल
दरअसल प्रशासन को सूचना मिली थी कि वीआईपी केमिकल में सिर्फ दिखाने के लिए पूजन सामग्री बनाने की बात कही जाती है. लेकिन उसकी आड़ में अन्य केमिकल तैयार किए जाते हैं, सूचना के आधार पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए देर रात कारखाने पर छापा मारा. इस दौरान प्रशासन के साथ पुलिस बल भी मौजूद था. कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री संचालक ने आरोप लगाया कि उसे परेशान करने के लिए यह पूरी कार्रवाई की जा रही है.
कलेक्टर कर चुके हैं खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई
इंदौर में मिलावटखोरों के खिलाफ चल रहे अभियान में खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. जिसके बाद नाराज कलेक्टर ने कुछ दिनों पहले खाद्य एवं औषधि विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए तो अधिकारियों पर भी कार्रवाई की थी. जिसके बाद अब खाद्य एवं औषधि विभाग ने मैदान में उतरकर छापामार कार्रवाई करना शुरू की है.
वहीं वीआईपी केमिकल के संचालक का कहना है कि उन्हें प्रॉपर्टी के झगड़े में परेशान किया जा रहा है. फिलहाल कार्रवाई जारी है. जहां से लिए सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा.