इंदौर। भिंड की घटना के बाद इंदौर जिला प्रशासन भी दूध को लेकर अलर्ट नजर आया. लिहाजा जिला प्रशासन ने इंदौर क्षेत्र में जितनी भी डेरी फार्म हैं, वहां पर कार्रवाई कर वहां दूध के सैंपल्स लिए.
पूरे प्रदेश में दूध को लेकर हाई अलर्ट प्रदेश सरकार ने जारी कर दिया है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर खाद्य विभाग ने भी इंदौर में डेरी फार्म पर सर्चिंग अभियान चलाया. इस दौरान खाद्य विभाग की टीम शहर की 9 से ज्यादा डेरी फार्म पर पहुंची और वहां पर दूध के सैंपल लिए.
इस दौरान कई डेरी फार्म पर कई तरह की अनियमितताएं भी देखने को मिली. जिस पर खाद्य विभाग ने डेयरी संचालक को नोटिस भी जारी किया है. इस पूरी कार्रवाई में अपर कलेक्टर एसडीएम सहित खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अगर दूध के सैंपल में किसी तरह की कोई गड़बड़ी सामने आती है तो संबंधित दूध डेरी फॉर्म के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इंदौर जिला प्रशासन भिंड की घटना को लेकर सतर्क नजर आ रहा है.