इंदौर। फ्लाईबिग ने पहली उड़ान के साथ मध्यप्रदेश के आसमान में दस्तक दे दी है. फ्लाईबिग रेड लाइन आने वाले सप्ताहों में दो और रूट को जोड़ रहा है. जिसके फलस्वरूप इंदौर-रायपुर सेवा 12 जनवरी से शुरू हो रही है. सोमवार को इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाई बिग एयरलाइंस का औपचारिक उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप कुमार खरोरा, सांसद शंकर लालवानी और एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल आदि मौजूद थे. फ्लाईबिग एयरलाइंस शुरू में प्रत्येक मार्ग पर सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करेगा. वर्तमान में फ्लाईबिग के पास एक एटीआर विमान है एवं एक दूसरे की डिलीवरी का इंतजार कर रहा है. मध्य प्रदेश में इंदौर एयरलाइन का मुख्य परिचालन इंदौर बेस से होगा. लंबी दूरी की फ्लाइट नहीं होने के कारण फ्लाईबिग एयरवेज में भोजन की जगह नाश्ता उपलब्ध रहेगा.