इंदौर। इंदौर पुलिस ने कुख्यात भू माफिया बॉबी छाबड़ा को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में इंदौर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी. वहीं पूछताछ के दौरान थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने बॉबी छाबड़ा को कई तरह की वीआईपी सुविधा मुहैया करवाई थी, जिसे लेकर डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र ने थाना प्रभारी खजराना सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
भू माफिया बॉबी छाबड़ा को पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर खजराना पुलिस के हवाले किया था. उस पूरे ही मामले में डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र ने कुख्यात भू माफिया बॉबी छाबड़ा को सुविधा देने के मामले में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर, सब इंस्पेक्टर बीएस दंडोतिया और अन्य आरक्षकों को निलंबित कर दिया
बता दें भू माफिया बॉबी छाबड़ा को थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने वीआईपी सुविधा मुहैया करवाई थी. इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग डीआईजी रुचि वर्धन खुद थाने में लगे सीसीटीवी के माध्यम से कर रही थी. जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई. जिसके बाद डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र ने थाना प्रभारी सहित अन्य पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.