ETV Bharat / state

फ्लाइबिग का फ्लाइंग डेस्टिनेशन बना इंदौर, पहली लैंडिंग पर दिया वॉटर सैल्यूट - वंदे भारत

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाईबिग का पहला एटीआर लैंड हुआ. जिसका वॉटर सैल्यूट के साथ रनवे पर स्वागत हुआ.

Water salute
वॉटर कैनन
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 10:28 PM IST

इंदौर। विमान सेवाएं अब कोरोना काल के बाद एक बार फिर टेक ऑफ करने जा रही है. इसकी शुरुआत आज फ्लाईबिग एयरवेज की लैंडिंग से हुई है. आज इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाईबिग का पहला एयरक्राफ्ट लैंड हुआ. जिसका रनवे पर वॉटर सैल्यूट के जरिए गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

पहली लैंडिंग पर दिया वॉटर सैल्यूट

इंदौर में लैंडिंग के साथ ही फ्लाईबिग एयरवेज इंदौर से भोपाल रायपुर अहमदाबाद और जबलपुर के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट सेवा शुरू करेगी. दरअसल, आज प्रदेश में पहली क्षेत्रीय एयरलाइंस की शुरुआत करते हुए फ्लाईबिग एयरवेज ने प्रॉविंग फ्लाइट के जरिए इंदौर में दस्तक दी. फ्लाईबिग एयरवेज मध्यप्रदेश में अपने प्रादेशिक विमानन सेवाएं शुरू करने जा रही है, जो इंदौर से प्रदेश के तीन महानगरों को कनेक्ट करेगी.

Airport staff
एयरपोर्ट स्टॉफ

फ्लाईबिग एयरवेज दिसंबर अंत या जनवरी माह से अपनी विमानन सेवाओं की शुरुआत करेगी. जो इंदौर से जबलपुर और भोपाल को भी जोड़ेंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया गुजरात के अहमदाबाद और छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर भी विमानन सेवाओं से जुड़ेंगे.

aircraft of Flybig
फ्लाईबिग एयरक्राफ्ट

75 फीसदी यात्री भर रहे हैं उड़ान

वंदे भारत विमानन सेवाओं के साथ ही अब डोमेस्टिक विमानन सेवाएं भी धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. इंदौर में लॉकडाउन के पहले करीब 100 फ्लाइट थी. जो देश के कई शहरों में लगातार मूवमेंट कर रही थी, लेकिन अब घटकर 50 उड़ानें रह गई हैं. इसी प्रकार यात्री संख्या 9000 से घटकर 3000 हो गई हैं. अब जबकि विमानन कंपनियां एक बार फिर इंदौर का रुख कर रही हैं. उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीन आने के बाद विमानन सेवाओं के हालात भी सामान्य हो जाएंगे.

हवाई चप्पल वालों का सफर

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करेगा. इस नई एयरलाइंस ने भी इसी मोटो को ध्यान में रखने का दावा किया है. साथ ही एमपी के 2 से 3 शहरों को कनेक्ट करेगा. आज इंदौर में प्रूफिंग फ्लाइट आई जो हैदराबाद से नागपुर होते हुए इंदौर पहुंची. दिसंबर के आखिर में या नए साल से फ्लाइट फुल कपैसिटी के साथ उड़ान भरने लगेगी. अभी 5 फ्लाइट इंदौर रहेगी जहां से अलग अलग डेस्टिनेशन्स के लिए उड़ान होगी.

इंदौर। विमान सेवाएं अब कोरोना काल के बाद एक बार फिर टेक ऑफ करने जा रही है. इसकी शुरुआत आज फ्लाईबिग एयरवेज की लैंडिंग से हुई है. आज इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाईबिग का पहला एयरक्राफ्ट लैंड हुआ. जिसका रनवे पर वॉटर सैल्यूट के जरिए गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

पहली लैंडिंग पर दिया वॉटर सैल्यूट

इंदौर में लैंडिंग के साथ ही फ्लाईबिग एयरवेज इंदौर से भोपाल रायपुर अहमदाबाद और जबलपुर के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट सेवा शुरू करेगी. दरअसल, आज प्रदेश में पहली क्षेत्रीय एयरलाइंस की शुरुआत करते हुए फ्लाईबिग एयरवेज ने प्रॉविंग फ्लाइट के जरिए इंदौर में दस्तक दी. फ्लाईबिग एयरवेज मध्यप्रदेश में अपने प्रादेशिक विमानन सेवाएं शुरू करने जा रही है, जो इंदौर से प्रदेश के तीन महानगरों को कनेक्ट करेगी.

Airport staff
एयरपोर्ट स्टॉफ

फ्लाईबिग एयरवेज दिसंबर अंत या जनवरी माह से अपनी विमानन सेवाओं की शुरुआत करेगी. जो इंदौर से जबलपुर और भोपाल को भी जोड़ेंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया गुजरात के अहमदाबाद और छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर भी विमानन सेवाओं से जुड़ेंगे.

aircraft of Flybig
फ्लाईबिग एयरक्राफ्ट

75 फीसदी यात्री भर रहे हैं उड़ान

वंदे भारत विमानन सेवाओं के साथ ही अब डोमेस्टिक विमानन सेवाएं भी धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. इंदौर में लॉकडाउन के पहले करीब 100 फ्लाइट थी. जो देश के कई शहरों में लगातार मूवमेंट कर रही थी, लेकिन अब घटकर 50 उड़ानें रह गई हैं. इसी प्रकार यात्री संख्या 9000 से घटकर 3000 हो गई हैं. अब जबकि विमानन कंपनियां एक बार फिर इंदौर का रुख कर रही हैं. उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीन आने के बाद विमानन सेवाओं के हालात भी सामान्य हो जाएंगे.

हवाई चप्पल वालों का सफर

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करेगा. इस नई एयरलाइंस ने भी इसी मोटो को ध्यान में रखने का दावा किया है. साथ ही एमपी के 2 से 3 शहरों को कनेक्ट करेगा. आज इंदौर में प्रूफिंग फ्लाइट आई जो हैदराबाद से नागपुर होते हुए इंदौर पहुंची. दिसंबर के आखिर में या नए साल से फ्लाइट फुल कपैसिटी के साथ उड़ान भरने लगेगी. अभी 5 फ्लाइट इंदौर रहेगी जहां से अलग अलग डेस्टिनेशन्स के लिए उड़ान होगी.

Last Updated : Dec 4, 2020, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.