इंदौर। सजावटी सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के एसएल कंपाउंड की बताई जा रही है. आग इतनी भीषण थी कि कारखाने में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.
इंदौर के एसएल कंपाउंड स्थित शादी के डेकोरेशन का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने 7 से 8 टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पाया.
वहीं यह बात भी सामने आई है कि फैक्ट्री संचालक ने सुरक्षा की दृष्टि से किसी तरह के इंतजाम नहीं किए थे. उन्होंने फायर अलार्म्स तक नहीं लगाए थे. अगर फैक्ट्री में किसी भी तरीके की सुरक्षा-व्यवस्था की गई होती, तो शायद फैक्ट्री में इतनी भीषण आग नहीं लगी होती.
मीडियाकर्मियों से उलझा फैक्ट्री संचालक
इस दौरान मीडियाकर्मियों को आग की जानकारी लगी, तो सभी पत्रकार घटनास्थल पर पहुंचे. आरोप है कि मीडिया घटना का कवरेज कर रही थी कि फैक्ट्री संचालक ने मीडिया से बदतमीजी करनी शुरू कर दी.
पुलिस ने दिए जांच के निर्देश
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं.