इंदौर। इंदौर पुलिस ने निवेशकों की आंख में धूल झोंकने वाली कंपनियों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है. पुलिस को एडवाइजरी कंपनियों के खिलाफ साठ से अधिक शिकायतें मिली थी. इसमें से सात शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चौबीस कंपनियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिए हैं.
इंदौर की एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने बताया कि कई मामलों मे FIR दर्ज कर ली गई है. जबकि कुछ रजिस्टर्ड एडवाइजरी कंपनी को ग्राहकों की शिकायतों को सुलझाने की सलाह दी गई है. यदि ऐसा नहीं किया गया तो कंपनी के प्रोपराइटर के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी.
इंदौर में स्टार इंडिया , स्टार फाइनेंसियल, ट्रेड इंडिया रिसर्च, रिपल्स रिसर्च इन्फोटेक ,मनी डिजार सहित ऐसी कई फर्म है जो निवेशकों को निवेश का सुनहरा ऑफर देती है और फिर धोखाधड़ी कर फरार हो जाती है. सेबी ने रजिस्टर्ड और फर्जी कंपनियों की सूंची पुलिस को सौंप दी है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.