इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में तकरीबन दो महीने पहले हुई छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने सतना में रहने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. युवक संजीश शुक्ला पर आरोप है कि उसने छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाया था.
क्या था पूरा मामला ?
जानकारी के मुतबाकि, दो माह पहले मुसाखेड़ी में रहने वाली 21 वर्षीय एमबीए छात्रा ने युवक संजीव शुक्ला से परेशान होकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना से संबंधित कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. जिसमें यह सामने आया था कि युवक युवती को काफी परेशान कर रहा है. जिसके कारण वह घर में ही बंद हो गई. इसके बाद युवक पड़ोस के मकान से युवती के घर में प्रवेश करता है और फिर थोड़ी देर बाद निकल कर अपने दोस्त के साथ फरार हो जाता है. उसी समय परिजनों ने सीसीटीवी पुलिस के हवाले किए थे और मांग की थी कि युवक के प्रताड़ित करने के कारण ही युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए इस पूरे मामले में सतना के रहने वाले संजीव शुक्ला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
युवक के द्वारा किया जा रहा था परेशान
इस पूरे मामले में परिजनों ने आत्महत्या के कुछ दिन बाद ही यह भी आरोप लगाए थे कि युवक छात्रा को रास्ते में रोककर शादी करने के लिए दबाव बनाता था. वहीं अलग-अलग तरह से रोजाना परेशान भी करता था. जिसके कारण युवती काफी डिप्रेशन में चली गई थी और इसी के चलते संभवत उस ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. वहीं परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया था कि युवक घटना के समय युवती के घर भी पहुंचा था और घर के अंदर जाकर युवती का मोबाइल फोन भी लेकर भाग गया था. जिसके सीसीटीवी फुटेज भी परिजनों ने पुलिस के हवाले किए थे, वहीं पुलिस ने भी परिजनों के बयान व जांच पड़ताल के बाद आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और उसकी तलाश कर दी है.
मौत के दो महीने बाद आरोपी पर FIR दर्ज
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने तकरीबन 2 महीने जांच करने के बाद पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और अब उसकी तलाश की जा रही है.