इंदौर। इंदौर शहर ने गुरुवार को एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. शहर की बेटी रितु नरवाले ने बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) पर महिलाओं के लिए शुरू की गई पिंक बस चलाई. इसके साथ ही रितु प्रदेश की पहली महिला बस ड्राइवर (State's First Woman Bus Driver) भी बन गई, जिसने BRTS रूट पर बस चलाई. हालांकि रितु ने इसके लिए एक माह तक रोजाना सुबह 3 से 5 बजे के बस चलाने का प्रशिक्षण लिया था. पूरी तरह प्रशिक्षित होने के बाद गुरुवार से बस का स्टीयरिंग थाम पूरे पिंक बस चलाई. रितु की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी तारीफ की है.
रितु की 15 दिन तक हुई ट्रेनिंग
अपर आयुक्त संदीप सोनी (Additional Commissioner Sandeep Soni) ने बताया कि पिछले कुछ सालों से इंदौर नगर निगम महिलाओं के लिए पिंक आई बस (Pink I-Bus) बीआरटीएस कॉरिडोर पर चला रहा था. चूंकि महिला ड्राइवर मिलना मुश्किल हो रहा था, इसके लिए नगर निगम और AICTSL (Atal Indore City Transport Service Ltd.) भी लंबे समय से महिला ड्राइवर की खोज कर रही थी. यह खोज रितु नरवाले के रुप में शुरू हुई है. रितु के अलावा एक और महिला ने भी बस चलाने के लिए हां की है. दोनों महिला ड्राइवरों को 15 दिन की विशेष ट्रेनिंग देकर बस चलवाई जा रही है.
नहीं तोड़ा जाएगा भोपाल का BRTS, CRRI ने कुछ सुधार के साथ दी क्लीन चिट
सोमवार से रोजाना बस चलाएगी रितु
अपर आयुक्त ने बताया कि आम सड़क और बीआरटीएस कि सड़क में बस चलाने में काफी कठिनाई होती है. इसको लेकर करीब 15 दिन तक इन दोनों महिला ड्राइवरों को विशेष ट्रेनिंग दी गई. जिसका ट्रायल गुरुवार सुबह बीआरटीएस पर किया. ड्राइवर रितु नरवारे का सिलेक्शन महिला चालक के रूप में किया गया. प्रदेश में रितु पहली महिला ड्राइवर होगी जो बीआरटीएस पर बस का संचालन करेगी. सोमवार से रितु परमानेंट पिंक बस का चलाएगी. अपर आयुक्त ने बताया कि महिला चालक की संख्या में इजाफा हो, इसको लेकर भी कुछ संस्थाओं से चर्चा चल रही है.
इंदौर में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू
नौकरी के लिए भरा था फॉर्म
पिंक आई बस की महिला ड्राइवर रितु ने कहा कि प्रदेश में अपने शहर का नाम रोशन हो, इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है? साथ ही रितु ने बताया कि AICTSL ने महिला ड्राइवर के लिए विज्ञापन निकाला गया था. नौकरी के उद्देश्य से फार्म डाला था. जिसमें मेरा चयन हुआ 15 दिन की ट्रेनिंग हुई.
-
शाबाश ऋतु बेटी!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारी सरकार की यही कोशिश रहती है कि महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर हर क्षेत्र में प्रदान किये जाएँ ताकि वे भी समाज में सम्मान के साथ रहें। ऋतु जैसी और भी बेटियाँ प्रगति की राह पर बढ़ें, मेरी यही कामना है। https://t.co/7SgnZd6EN8
">शाबाश ऋतु बेटी!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2021
हमारी सरकार की यही कोशिश रहती है कि महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर हर क्षेत्र में प्रदान किये जाएँ ताकि वे भी समाज में सम्मान के साथ रहें। ऋतु जैसी और भी बेटियाँ प्रगति की राह पर बढ़ें, मेरी यही कामना है। https://t.co/7SgnZd6EN8शाबाश ऋतु बेटी!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2021
हमारी सरकार की यही कोशिश रहती है कि महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर हर क्षेत्र में प्रदान किये जाएँ ताकि वे भी समाज में सम्मान के साथ रहें। ऋतु जैसी और भी बेटियाँ प्रगति की राह पर बढ़ें, मेरी यही कामना है। https://t.co/7SgnZd6EN8
मुख्यमंत्री ने की सराहना
महिसा ड्राइवर रितु नरवाले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया. उन्होंने रितु को बधाई देते हुए लिखा कि 'शाबाश रितु बेटी! हमारी सरकार की यहीं कोशिश रहती है कि महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर हर क्षेत्र में प्रदान किए जाए. ताकि वे भी समाज में सम्मान के साथ रहें. रितु जैसी और भी बेटियां प्रगति की राह पर बढ़ें, मेरी यही कामना है.'