इंदौर। खजराना पुलिस ने डकैती की तैयारी कर रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया. ये हैं रेहान रवि , रेहान सलमान और अमरित. बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इन बदमाशों से जब आरोपियों के मोबाइल फोन को पुलिस द्वारा खंगाला गया तो लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक एडवाइजरी फॉर्म पर डकैती डालने की योजना के बारे में पुलिस को जानकारी लगी. साथ ही संबंधित व्यक्ति द्वारा आरोपियों को एडवाइजरी फर्म की लोकेशन डालकर डकैती डालने की योजना भी बताई गई थी.
इसलिए डालने वाले थे कंपनी पर डकैती : आरोपियों ने पुलिस को बताया गया कि एडवाइजरी फर्म पूरी तरीके से फर्जी तरीके से संचालित होती है. यदि इन जगहों पर डाका डाला जाए तो काफी मात्रा में राशि बरामद होती है. संबंधित एडवाइजरी संचालक पुलिस को भी पूरे मामले में शिकायत नहीं करेगा. आरोपियों से पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और मामलों का खुलासा कर सकते हैं.
फर्जी फर्म संचालित करने वाले तीन गिरफ्तार : पुलिस ने छापा मारकर फर्म संचालित करने वाले 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन लाख रुपये से अधिक की राशि भी पुलिस ने जब्त की है. पुलिस ने फर्म संचालित करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि फर्जी फर्म संचालित करने वाले आरोपियों ने कई लोगो से करोड़ों रुपए ठगे हैं. आने वाले समय में शिकायतकर्ता थाने पहुंच सकते हैं. (Disclose Fake Company In Indore) (Fake advisory company revealed in investigation)