इंदौर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद हैं बड़ी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है इसी पर लगाम कसने के लिए आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है.
अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए आबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान आज महू आबकारी टीम द्वारा खंड अ और ब में करीब 8 जगह छापामार कार्रवाई की, जिनमें लगभग 2 लाख 35 हजार रुपये की हाथ भट्टी निर्मित देसी कच्ची शराब जब्त की गई. वहीं हजारों रुपए मूल्य का महुआ लहान नष्ट किया गया कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग द्वारा 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हालांकि शराब बनाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए.