इंदौर । भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में हो रहे हैं .इसी कड़ी में आज भय्यू महाराज की पत्नी के बयान इंदौर के जिला कोर्ट में होने थे. वे आज जिला कोर्ट भी पहुंचीं, लेकिन न्यायाधीश के छुट्टी पर होने के कारण बयान नहीं हो पाए.
महाराज की पत्नी के नहीं हुए बयान
भय्यू महाराज सुसाइड केस में आज भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी और एक अन्य के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में होने थे. भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी इंदौर की जिला कोर्ट में हाजिर हुईं. न्यायाधीश छुट्टी पर थे, इसलिए आज सुनवाई नहीं हो पाई.
मार्च के पहले सप्ताह में सुनवाई होगी
अब इस मामले में मार्च के पहले सप्ताह में सुनवाई होगी. पिछले काफी दिनों से अदालत भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी को बयान के लिए कोर्ट में बुला रही थी. आयुषी लगातार बयान देने से बच रही थीं. आज जब वे बयान देने आईं, तो न्यायाधीश छुट्टी पर चले गए. अब मार्च के पहले सप्ताह में सुनवाई हो सकती है.
Bhayyu Maharaj Suicide Case: भय्यू महाराज से झगड़े के बाद पत्नी आयुषी ने काट ली थी कलाई
मां-बेटी कर सकते हैं कई खुलासे
अभी तक करीब 14 गवाहों ने इंदौर की जिला कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं .आने वाले दिनों में कई और गवाहों के बयान होने हैं. सबसे अहम गवाह भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी और उनकी बेटी कुहू के होंगे. जांच में कई बार ये बात चर्चा में आई, कि उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है. दोनों के बयानों से कई अहम खुलासे हो सकते हैं.