इंदौर। मिनी मुंबई कहे जाने वाला इंदौर लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर बना हुआ है. इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. संक्रमण को रोकने के लिए और लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए कई लोग योद्धा के रूप में जंग लड़ रहे हैं. इंदौर में एक ऐसा भी योद्धा है जो खुद कोरोना से संक्रमित होने के बाद जंग लड़कर स्वस्थ हुआ और अब लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए मैदान में डटा हुआ है.
दरअसल, इंदौर के पश्चिम जोन में एडिशनल एसपी अमित तोलानी कुछ समय पूर्व ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. एडिशनल एसपी तोलानी ने खुद कोरोना से जंग लड़ी और जीतकर स्वस्थ हुए. इलाज के बाद स्वस्थ होकर एक बार फिर अमित तोलानी मैदान में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए काम कर रहे हैं.
वर्तमान में महू ग्रामीण क्षेत्र के एडिशनल एसपी के रूप में काम कर रहे तोलानी लगातार स्वस्थ होने के बाद कोरना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं. साथ ही ड्यूटी के दौरान लोगों को वायरस से बचने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं. तोलानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वह खुद इस वायरस से ग्रसित होने के बाद स्वस्थ हुए हैं और अब लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं, जिसके लिए वे कई तरह की कवायद कर रहे हैं.
कोरोना वायरस से जंग जीत चुके एडिशनल एसपी अमित तोलानी का कहना है कि वे अब अपनी आपबीती सुनाकर लोगों को इस वायरस से बचने और घरों में रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं. जगह-जगह बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में जाकर वे लोगों को इस बीमारी के बारे में बता रहे हैं.
साथ ही लोगों को समझा रहे हैं कि किस तरह इससे बचा जा सकता है. वहीं इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. इस वायरस से सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम, सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग कर बचने का काम किया जा सकता है. वर्तमान में लोगों को घरों में रहकर इस महामारी से लड़ने की आवश्यकता है.