इंदौर। जिला मुख्यालय में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी ने अनजाने में पानी की जगह गलती से एसिड पी लिया. जिसके चलते कार्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कर्मचारी को सेवा अस्पताल में भर्ती किया. जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पीड़त के मुताबिक उसे प्यास लगी थी. जिसके चलते उसने एक कम्प्यूटर के पीछे रखी एसिड की बाटल को पानी बोतल समझकर पी लिया. हालांकि जैसे ही उसे समझ आया ये पानी नहीं है, उसने तुरंत थूक दिया. जिससे उसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.