इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के चौराहों पर लगी डीपी के ट्रांसफार्मर से कटआउट चोरी होने की घटना लगातार सामने आ रही थी. सूचना मिली कि एक युवक द्वारा डीपी में से कटआउट निकालने की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इसी आधार पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां घेराबंदी कर युवक को पकड़कर सदर बाजार पुलिस के हवाले किया गया.
पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लगातार क्षेत्र भर में बिजली जाने के चलते काफी परेशान चल रही थी. उपभोक्ताओं को भी विभिन्न तरह की समस्या हो रही थी, जिसके कारण अधिकतर उपभोक्ता विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों पर तरह-तरह के आरोप भी लगा रहे थे. विभाग ने जब बारीकी से जांच पड़ताल की, तो यह बात सामने आई कि डीपी में से लगे कटआउट को कोई चुरा कर ले जा रहा है. विभिन्न क्षेत्रों की डीपी पर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने निगाह रखी. इसी दौरान सदर बाजार क्षेत्र से डीपी में लगे कटआउट को चुराते हुए एक युवक को अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में बिजली विभाग में काम कर चुका है. उसको जानकारी रहती थी कि किस तरह से डीपी में लगे कटआउट को निकाला जाता है. वह अधिकतर डीपीओ में इस तरह से वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
नशे के लिए डीपी में से कटआउट चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम
आरोपी विरेंद्र चौहान गांधीनगर क्षेत्र का रहने वाला है, लेकिन मूलतः वह बैरागढ़ का निवासी है. पिछले दिनों काम के सिलसिले में वह इंदौर आया हुआ था. बिजली विभाग संबंधित काम करता था, कुछ दिनों बाद उसकी नौकरी चली गई. नौकरी चले जाने के कारण वह डीपी में से कटआउट चुराकर उन्हें सस्ते दामों पर बेचता था.