भोपाल। कोविड-19 संक्रमण का असर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है, इसकी चपेट में राजधानी भी बनी हुई है. जहां हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं कोरोना वायरस के चलते राजधानी में आठवीं मौत हुई है. जिस व्यक्ति की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण से हुई है, वो डेंगू से भी पीड़ित था.
राजधानी के जुमेराती क्षेत्र में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग को एम्स में भर्ती किया गया था. इससे पहले वो एक निजी अस्पताल में भी गए थे, जहां उन्हें डेंगू पॉजिटिव बताया गया था.
डॉक्टर का कहना है कि, अगर किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाए तो उस पर कोरोना ज्यादा घातक हो जाता है, क्योंकि डेंगू के दौरान प्लेटलेट कम होती है, जिससे मरीज की इम्यूनिटी बहुत कम हो जाती है. ऐसे में दूसरे वायरस का भी बहुत गंभीर असर होता है.
गुरुवार को भोपाल में कोरोना वायरस के 25 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसमें से एक ही परिवार के 8 लोग शामिल हैं. यह जिस बिल्डिंग में रहते हैं, वहां करीब 11 लोग संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमितों में 8 साल से कम उम्र के 4 मासूम बच्चे भी है.