इंदौर। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (Directorate of revenue intelligence) लगातार अवैध पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक के माध्यम से बड़ी मात्रा में गांजा को ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही है. इसी सूचना पर इंदौर और भोपाल की टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने एक ट्रक की जांच-पड़ताल की, तो उसमें करीब 6 करोड़ 19 लाख रुपए के आसपास का गांजा मिला, जो छिपाकर रखा हुआ था. पुलिस ने मामले में गांजा और ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Cyber Crime: लड़की बनकर MLA को कर रहा था Blackmail, पुलिस ने धर दबोचा
डीआरआई (DRI) इंदौर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने विभिन्न अभियानों में लगभग 27 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना, 4545 किलोग्राम चांदी और लगभग 1 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की थी. वहीं, इस महीने एमपी-सीजी में तस्करी विरोधी अभियानों में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.