इंदौर। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बीच गर्मियों में इंदौर एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ने जा रही है. बीती रात डीजीसीए ने समर शेड्यूल जारी कर बताया कि पुणे और चंडीगढ़ के लिए इंदौर से सीधी फ्लाइट शुरू होगी .दिल्ली और मुंबई के लिए भी फ्लाइट की संख्या बढ़ेगी. गर्मियों में फ्लाइट का मूवमेंट 90 तक पहुंच सकता है.
कोरोनाकाल में बढ़ी फ्लाइट की संख्या
इंदौर एयरपोर्ट से अब पुणे और चंडीगढ़ के लिए भी यात्री सीधी उड़ान भर सकेंगे. दिल्ली-मुंबई रूट पर भी अब यात्रियों को ज्यादा फ्लाइट की सुविधा मिल सकेगी. इंडिगो एयरलाइंस रविवार से ही इंदौर से पुणे और चंडीगढ़ के साथ दिल्ली मुंबई की एक-एक फ्लाइट शुरू करने जा रही है. नागपुर, लखनऊ के लिए भी इंडिगो अपनी अलग फ्लाइट शुरू कर रही है.
फ्लाइट का समर शेड्यूल हुआ जारी
इंदौर में कोरोना के संक्रमण बढ़ने का एयर फ्लाइट मूवमेंट पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. सामान्य से अधिक संख्या में रोज ही यात्री इंदौर से देश के अन्य शहरों की ओर आवागमन कर रहे हैं. इंदौर एयरपोर्ट पर हालांकि जांच के साथ ही सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. खासकर महाराष्ट्र से आने वाली फ्लाइट को लेकर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है.
कोरोना अलर्ट: 30 अप्रैल तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक
नई विमान सेवाओं का शेड्यूल
इंदौर से चंडीगढ़
इंदौर से सीधे चंडीगढ़ के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 6:35 बजे रवाना होगी . अराइवल 8:55 पर होगा इसके अलावा दोपहर 12:00 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट करीब 2:00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
इंदौर से पुणे
इंदौर से पुणे के लिए 12:25 पर फ्लाइट उड़ान भरेगी जो 1:35 पर पुणे पहुंचेगी. इसी तरह पुणे से आने वाली फ्लाइट सुबह 10:00 बजे उड़ान भरने के बाद 11:55 पर इंदौर पहुंचेगी.
इंदौर से मुंबई
मुंबई के लिए इंदौर से फ्लाइट रात 8:30 पर रवाना होगी जो 9:40 पर मुंबई पहुंचेगी इसी तरह मुंबई से रात 10:25 पर रवाना होने वाली फ्लाइट 11:35 पर रात को इंदौर पहुंचेगी.