इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के इंदौर दौरे पर सवाल उठाए हैं. दिग्विजय सिंह ने जेपी नड्डा से सवाल पूछते हुए कहा है कि सबसे पहले भी यह बताएं कि देश में एनआरसी लागू होगी या नहीं, वहीं उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी अपनी शिक्षा का सर्टिफिकेट नहीं दे पाते हैं और खुद हमसे नागरिकता का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं.
एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि आखिर केंद्र की सरकार और भाजपाई यह क्यों नहीं बताना चाह रहे कि देश में एनआरसी आएगा या उसे लागू नहीं किया जाएगा, दिग्विजय सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए भी कहा कि नरेंद्र मोदी अपनी शिक्षा का प्रमाण पत्र नहीं दे पा रहे तो आम नागरिक कैसे देश का नागरिक है यह बताएगा.
दिग्विजय सिंह के मुताबिक एनआरसी देश के लिए नुकसानदायक है क्योंकि हर शख्स को इस बात को साबित करना होगा कि वह इस देश का नागरिक है या नहीं.